• img-fluid

    Maharashtra में मिले 467 नए कोरोना संक्रमित, 12 की मौत

  • March 04, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को 467 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (467 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत (12 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कुल 4953 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 650 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 31 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 01 की कोरोना से मौत हुई है।

    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 1144 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78065969 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7867391 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7714719 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अबतक 143718 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.06 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

    महाराष्ट्र में मिले 234 नए ओमिक्रोन संक्रमित
    महाराष्ट्र में गुरुवार को 234 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5005 हो गई है। इनमें 4629 लोग स्वस्थ हुए हैं और 386 संक्रमित इलाजरत हैं।

    राजेश टोपे ने बताया कि आज मुंबई में 234 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 9382 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 8714 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 668 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 5005 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः पूर्व विधायकों के लिए आरक्षित किए जाएंगे विधायक विश्राम गृह के 25 फीसदी आवास

    Fri Mar 4 , 2022
    पूर्व विधायकों का अनुभव हमारी पूंजी, उनके सम्मान की रक्षा हमारा कर्तव्य: गौतम भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) के अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने कहा कि सदन के पूर्व सदस्यों (former members of the house) के मान-सम्मान और उनकी गरिमा का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved