img-fluid

बदमाश खटिक की तलाश में छापे

March 03, 2022

  • पत्नी के साथ इंदिरा नगर से गुजरते समय किए थे चाकुओं से वार-पत्नी ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई
  • कल इंदिरानगर में पत्नी की सहेली को मार दिया था-पहले के भी अपराध

उज्जैन। कल इंदिरानगर में एक छात्रा को अपनी जान देना पड़ी और बदमाश द्वारा चाकू से उसकी हत्या कर दी गई। कॉलेज में अध्ययनरत मृतका की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को ढूंढ रही है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम को बडऩगर निवासी पूजा शर्मा पिता आनंदीलाल शर्मा एक्टिवा पर सवार होकर निधि चौबे निवासी इंदिरा नगर के साथ पशुपतिनाथ दर्शन करने के लिए जा रही थी। इस दौरान जालीवाला कुआ के समीप बाईक से आए दानीगेट निवासी श्याम खटिक वहाँ और उसने टक्कर मारकर दोनों को एक्टिवा से नीचे गिरा दिया। इसके बाद श्याम खटिक ने चाकू से पूजा के सीने, पसली और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर हत्या कर दी।


वारदात के बाद आरोपी अपने वाहन से भाग निकला। घटना के दौरान वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना लगते ही पुलिस मौके पर आ गई। तत्काल पूजा को अस्पताल लाया गया जहाँ परीक्षण कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी सहेली निधि ने बताया कि पूजा से उसकी 5 साल से दोस्ती थी और अभी वह फ्रीगंज में गुरुद्वारा के पास किराए का मकान लेकर रहती है तथा वह बीए की छात्रा थी। निधि ने बताया कि पूजा की हत्या करने वाला उसका पति श्याम खटिक है। पिछले 7 माह से वह अपने पति श्याम से विवाद होने के चलते अपने चार बच्चों के साथ मायके में आकर रह रही है। पूजा उसकी सहेली है और श्याम को संदेह था कि पूजा उनके बीच झगड़ा करवा रही है। पुलिस को मौके से टूटा चश्मा, गाड़ी की चाबी और अन्य सामान पड़ा। घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे बंद होने से आरोपियों किस तरफ भागा यह पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी श्यास कुख्यात बदमाश रणजीत खटिक का छोटा भाई है और उस पर दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। निधि ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसने श्याम खटिक से पे्रेम विवाह किया था और 7 माह पहले पहले विवाद के बाद से वह अपने मायके में रह रही थी। पुलिस ने निधि की रिपोर्ट पर उसके पति श्याम खटिक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रात में पुलिस ने उसके ठीयों पर दबिश दी लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं आया और उसके मिलने वाले भी ताला लगाकर भाग चुके हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि शाम तक हत्यारे श्याम खटिक की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उस पर ईनाम घोषित कर दिया जाएगा।

बिजली कंपनी करेगी बिजली चोरों से समझौता
उज्जैन। प्रदेश में 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अदालत में आपसी सहमति से केसों का निराकरण किया जाएगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली चोरी के केसों में समझौता करेगी। यह समझौता कोर्ट में लंबित व कोर्ट के बाहर लंबित केसों में किया जाएगा। स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए लगाई जाने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एक अनियमितताओं के प्रकरण को समझौते के माध्यम से निराकृत किया जाएगा।

Share:

62 दिन बाद उज्जैन की ओरेंज झोन में वापसी

Thu Mar 3 , 2022
कोरोना के 5 नए मरीज मिलने तथा 9 की छुट्टी होने के बाद उपचाररत मरीज 42 रह गए अस्पताल में एक भी मरीज नहीं उज्जैन। आज से 62 दिन पहले जिले में कोरोना की तीसरी लहर का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद एक हफ्ते के अंतराल में ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved