• img-fluid

    24 गायों के कंकाल मिले, मृत गायों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराया जाएगा कलेक्टर ने एसडीएम को सौंपा जांच का जिम्मा

  • March 03, 2022

    • गायों की मौत पर बवाल… प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

    इंदौर। खुड़ैल क्षेत्र (scavenger field) के पेड़मी में स्थित अहिल्या माता गोशाला (Ahilya Mata Gaushala) में गायों की मौत को लेकर बवाल मचने के बाद कलेक्टर ने जांच के लिए एसडीएम की नियुक्ति (Appointment of SDM) कर सभी मृत गायों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार पल्लवी पुराणिक (Tehsildar Pallavi Puranik) सहित अन्य अफसरों की टीम गोशाला व आसपास के इलाके की जांच-पड़ताल करने पहुंच चुकी है। अभी तक 24 गायों के कंकाल मिले हैं। प्रशासन द्वारा मृत गायों के सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।


    बताया जा रहा है कि जो गाय मरी है, उनमें कई बीमार, बुजुर्ग व दुर्घटनाग्रस्त भी थीं। अहिल्या माता गोशाला जीवदया मंडल ट्रस्ट के प्रकाशचंद्र सोडानी का कहना है कि बीमार व बुजुर्ग गायों की देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम भी तैनात है, लेकिन गायों की उम्र ज्यादा होने के कारण कुछ की मौत हो चुकी है।

    सिन्हा को सौंपी जांच
    घटना के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने एसडीएम प्रतुलचंद्र सिन्हा को जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि गोशाला में रख-रखाव, चिकित्सा और अन्य सभी प्रबंधों की छानबीन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

    Share:

    दो स्थानों पर चाकू चले, आरोपियों पर केस दर्ज

    Thu Mar 3 , 2022
    इंदौर। शहर में पुलिस कमिशनरी लागू होने के बाद भी बेखौफ बदमाश चाकूबाजी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। कल दो स्थानों पर हुई चाकूबाजी की घटनाओं में रावजी बाजार और भंवरकुआं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार पहली वारदात रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुमावतपुरा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved