नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में आठ मार्च तक धीरे-धीरे अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार यानी आज हल्की बारिश (Light Rain) के आसार बने हुए हैं. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 11.2 ड्रिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिनभर की आर्द्रता 95 फीसदी दर्ज की गई. वहीं बुधवार को कई दिन बाद दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी. यहां दिनभर का औसत वायु गुणवत्ता सचकांक (AQI) खराब श्रेणी में 225 दर्ज किया गया. इस बीच हवा में प्रदूषण तत्व पीएम 10 जहां 97, वहीं पीएम 2.5 मध्यम श्रेणी में 95 दर्ज किया गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता सूचकांक एजेंसी सफर के मुताबिक तीन से पांच मार्च तक हवा की गति में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी हल्का सुधार देखा जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार छह से आठ मार्च तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. इस बीच दिन में सूरज लुकाछिपी करता रहेगा. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसके अलावा चार और पांच मार्च को आसमान साफ रहेगा. दिन में 25 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. सुबह और शाम में मामूली ठंड बनी रहेगी. धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा. न्यूनतम तापमान अगले कुछ दिन 12 से 13 ड्रिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं.
क्या रहेगा मौसम का हाल?
दिल्ली के द्वारका में एक्यूआई 330, श्रीफोर्ट 281, मुंडका 281, जहांगीरपुरी 279, ध्यानचंद स्टेडियम 247 दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 3 मार्च को अधिकतम तापमान 28 ड्रिग्री और न्यूनतम तापमान 12 ड्रिग्री सेल्सियस, 4 मार्च को अधिकतम तापमान 27 ड्रिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, वहीं 5 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
कम रहेगा लू का कहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि मार्च से मई की अवधि के दौरान पश्चिमी और इससे लगे उत्तरी भागों और पूर्वोत्तर के हिस्सों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की ”बहुत अधिक संभावना” है. विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान हिंद-गंगा क्षेत्र के मैदानी इलाकों में लू का कहर सामान्य से कम रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के प्रमुख हिस्सों, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. साथ ही इस अवधि के दौरान देश के सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved