• img-fluid

    देश में अब तक लगे 178 करोड़ कोविड-19 रोधी टीकेः स्वास्थ्य मंत्रालय

  • March 03, 2022

    नई दिल्ली। भारत (India) में बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों (Anti-Covid-19 Vaccine Dosages) की संख्या 178 करोड़ के करीब पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि शाम 7 बजे तक 18 लाख (18,93,697) खुराकें (Dosages) दी जा चुकी हैं।

    क्या है खुराकों की संख्या?
    अभी तक स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (Health Care Workers), अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों (Front Line Workers) और 60 साल या उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को दी गई खुराकों (Doses) की संख्या 2.02 (2,02,30,750) के पार जा चुकी है।


    टीकों के कारण पड़ा बढ़ते मामलों पर असर
    रात तक दिन भर की अंतिम रिपोर्ट्स का मिलान करने के बाद टीकों (Vaccines) की दैनिक खुराकों (Daily Dosages) की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि भारत (India) में कोविड-19 रोधी टीकों (Anti-Covid-19 Vaccines) के कारण कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों में काफी असर देखा गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि संपूर्ण टीकाकरण (Complete Vaccination) के लक्ष्य को प्राप्त करने में अभी लंबा समय लगेगा।

    भारत में बरसा था कहर
    कोरोना वायरस (Corona Virus) का असर इतना खतरनाक रहा है कि लाखों लोगों की मौत (Death) हो गई. इस महामारी (Pandemic) ने हर वर्ग और हर उम्र के लोगों को परेशान किया. क्या गरीब और क्या अमीर, सबको इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया।

    Share:

    Ind vs SA : पांच मैचों की टी-20 सीरीज घोषित, दिल्ली समेत इन पांच स्थानों पर खेले जाएंगे मैच

    Thu Mar 3 , 2022
    नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (Five match T20 series) के लिए आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी गई है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका दौरे (south africa tour) पर उस समय खेली जानी थी जब टीम इंडिया (team […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved