• img-fluid

    भारत के लिए बुरी खबर, 8 हजार भारतीय हैं विदेशी जेलों मं बंद

  • March 03, 2022

     

    नई दिल्‍ली । भारत से बड़ी संख्या में लोग विदेश (Foreign) में रहते हैं, जिसमें कई पढ़ाई के लिए तो कई नौकरी के लिए दूसरे देशों में रहते हैं. लेकिन, विदेश के जेलों (Foriegn Jails) में भी भारत के कई लोग हैं, जो वहां बंद हैं. इनमें कई कैदी तो ऐसे हैं, जो विचाराधीन हैं यानी उन पर अभी अपराध साबित नहीं हुआ है. दुनियाभर के कई देशों में भारतीय की बड़ी संख्या है और कई लंबे समय से जेल (Indians In Foriegn Jails) में बंद हैं.

    दरअसल, इस संबंध में सैयद जफर इस्लाम ने राज्य सभा में विदेश मंत्रालय से पूछा था कि विदेशी जेलों में कितने भारतीय बंद हैं? इसके बाद विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया और बताया गया कि विदेशी जेलों में बंद भारतीय कैदियों की संख्या 7925 है, जिसमें विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं. वहीं, वर्ष 2006 से जनवरी 2022 तक, 75 भारतीय कैदियों सहित 86 कैदियों को उनकी शेष सजा काटने के लिए बंदी संप्रत्यावर्तन अधिनियम, 2003 के तहत स्थानांतरित किया गया है.



    मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूएई में सबसे ज्यादा 1663 भारतीय कैदी हैं. इसके बाद सऊदी अरब (UAE) में 1363, नेपाल (Nepal) में 1039, कतर (Katar) में 466, यूके (UK) में 373 और अमेरिका (America) में 254 कैदी हैं.

    उल्‍लेखनीय है कि सरकार विदेशी जेलों में बंद भारतीयों सहित विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा, हिफाजत और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. विदेश में स्थित भारतीय मिशन/केंद्र सतर्क रहते हैं और हिरासत में/जेल में बंद भारतीय नागरिकों की घटनाओं की बारीकी से निगरानी करते हैं. भारतीय मिशन और केन्द्र उन्हें हर संभव कोंसुली सहायता प्रदान करने के अलावा, यथाआवश्यक, कानूनी सहायता प्रदान करने में भी सहायता करते हैं.

    मिशन और केंद्र उन देशों में वकीलों का एक स्थानीय पैनल भी रखते हैं जहां भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में हैं. करीब 99 देशों में भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें यूक्रेन, बुल्गारिया, मोजाम्बिक, पाकिस्तान जैसे कई देश शामिल हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से पिछले साल जुलाई में दिए गए डेटा के अनुसार, 11 लाख 33 हजार 749 विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. यह डेटा करीब 6 महीने पहले का है, ऐसे में आज के हिसाब से इसमें हल्का बदलाव भी संभव है.

    ये डेटा बताता है कि भारत के बड़ी संख्या में विद्यार्थी बाहर पढ़ रहे हैं, जिसमें कुछ छोटे-छोटे देशों में हैं. अगर देश के हिसाब से डेटा देखें तो सबसे ज्यादा यूएई में भारतीय विद्यार्थी रहते हैं, जिनकी संख्या 219000 है. वहीं, अमेरिका में 211930 विद्यार्थी हैं, जबकि कनाडा में 215720 विद्यार्थी हैं. वहीं, कई वियतनाम जैसे कई ऐसे देश भी हैं, जहां महज 1 या 2 विद्यार्थी भी रहे हैं.

     

    Share:

    शेयर बाजार में फिर बहार, आज तेजी के साथ हुई शुरुआत, जानें सेंसेक्स और निफ्टी कितना चल रहा है ऊपर

    Thu Mar 3 , 2022
    मुंबई । शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज की शुरुआत अच्छी होती हुई दिखाई दे रही है. लगातार गिरावट का दौर देखने के बाद आज शेयर बाजार में तेजी के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. घरेलू स्टॉक मार्केट की आज वीकली एक्सपायरी भी है और आज के दिन बढ़त के हरे निशान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved