सोनभद्र । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की चुनावी रैली में यूक्रेन-रूस संकट (Ukraine-Russia crisis) का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने बुधवार को सोनभद्र (sonbhadra) की रैली में ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) को लेकर कहा कि यह देश का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत को और ताकतवर बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा, लेकिन परिवारवादी इसका मजाक उड़ाते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ”आज दुनिया में जो हालात बने हैं वह आप देख रहे हैं। यह भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने चार मंत्रियों को वहां पर भेज दिया है। संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना-वायुसेना को भी लगा दिया गया है। मैं आज देश के लोगों को भी विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”बदलते हुए समय में भारत को और ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी। जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, जो भारत की सेनाओं का अपमान करते हों, जो भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों, वे घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते हैं। ये वो लोग हैं जो भारत के अपने टीके को लेकर अफवाह फैलाते हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved