• img-fluid

    अग्नेश्वर महादेव के दरबार में बही भजनों की गंगा, सुरीले कंठों से निकले सुमधुर भजनों पर देर रात तक झूमते रहे शिवभक्त

  • March 02, 2022

    विजयवर्गीय ने ऐसा समां बांधा कि रात 2 बजे तक भक्त और भगवान का मिलन होता रहा… शहरभर के राजनीतिज्ञों, उद्यमियों और वरिष्ठों का लगा जमावड़ा
    वैश्विक शांति और महामारी से मुक्ति की प्रार्थना भी की
    इंदौर।
    वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगाए गए प्रतिबंधों से आजाद होते ही कल फिर जिंदादिल कहे जाने वाले शहर के बाशिंदे अपनी रंगत में दिखे और सुबह से ही शिवमय होकर भगवान भोलेनाथ को पूजते रहे। एक ओर जहां सुबह से शिवालयों में बड़ी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी, अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए घटों कतार में खड़े दिखाई दिए, वहीं दूसरी ओर शहर में विभिन्न स्थलों पर बड़े पैमाने पर आयोजित हुए धार्मिक आयोजन ने पूरा दिन शिवमय कर दिया। अग्निबाण परिसर में स्थित अग्नेश्वर महादेव के दरबार में भी कल आयोजित हुई शिव आराधना में शहर और आसपास के शहरों के ख्यात गायक कलाकारों ने अपने सुरीले कंठ से भगवान नीलकंठ के समक्ष कंठप्रिय भजनों से अपनी हाजिरी लगाते हुए वैश्विक शांति और महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की।


    बाघम्बरधारी भगवान शिवशंकर के विवाह महोत्सव के अवसर पर अग्नेश्वर महादेव का भव्य पुष्प बंगला सजाया गया था, जिसमें बाबा महाकाल के मनोहारी रूप में भगवान ने दर्शन दिए। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या की शुरूआत अग्निबाण परिवार के पितृपुरुष नरेशचंद्र चेलावत और ममतामयी मां पद्मावती चेलावत के चित्रों पर किशोर चेलावत, अक्षत चेलावत और अर्चित चेलावत ने माल्यार्पण कर की। भगवान गजानन गणपति के सुमिरन के साथ सबसे पहली प्रस्तुति देने आई कविता श्रीवास्तव ने अपने सुरीले कंठ से हे शंभूबाबा मेरे भोलेनाथ…और सारे गांव से दूध मंगाकर शिवजी को नहला दो…गाते हुए माहौल को शिवमय कर दिया। शहर की ख्यात गायिका आकांक्षा जाचक ने अपनी सुरीली आवाज से ओम नम: शिवाय…मेरे शंकर मेरे भोलेनाथ…गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अग्नेश्वर के दरबार में भजनों की प्रस्तुति देने आए गायक कलाकारों में देवेश ढाबलिया ने शिवशंकर को जिसने पूजा…, अमित शिंदे ने सुबह-सुबह ले शिव का नाम…सृष्टि जगताप ने शिवमय माहौल को कृष्णमय करते हुए बड़ा ही सुंदर भजन एक राधा एक मीरा…प्रस्तुत किया। डॉ. श्रद्धा जगताप ने कृष्णमय माहौल को राममय करते हुए गाया राम भजन कर मन…, अनु शर्मा ने फिल्मी गीत सुख के सब साथी दु:ख में ना कोई…गाया। दरबार में प्रतिवर्ष हाजिरी लगाने वाले शहर के सबसे युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने सुमधुर कंठ से प्रसिद्ध भजन मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…प्रस्तुत किया। अग्निबाण परिसर जब पूरा शिवभक्तों से भरा था, तब अग्निबाण परिवार के भजन सम्राट पं. गोपाल शर्मा ने माइक संभालते हुए अपने सुरीले कंठ से ऐसी सुबह न आए आए न ऐसी शाम, जिस दिन जुबां पे मेरी आए न तेरा नाम…गाया तो पूरा परिसर करतल ध्वनि से गुंजायमान हो गया। उज्जैन के गायक महेश गर्ग ने निरगुणी भजन दुनिया न भाए अब तो बुला ले…,देवेंद्र पंडित ने तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारा… प्रस्तुत किया। गायकों के साथ संगत कर रहे दीपेश जैन ने अपने साथियों के साथ बेहतरीन संगीत संयोजन किया।

    विजयवर्गीय ने रुद्राष्टक की सुमधुर प्रस्तुति दी
    अग्निबाण परिवार के सालाना धार्मिक आयोजन में अग्नेश्वर महादेव के दरबार में हाजिरी लगाने आए भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले शिवपंचाक्षरी मंत्र शिवभक्तों के आग्रह पर गाया और उसके बाद विजयवर्गीय ने पं. गोपाल शर्मा के साथ रुद्राष्टक का गान किया तो पूरा परिसर शिव नाम से गंूजने लगा। इसके बाद भी देर रात तक विजयवर्गीय ने गायक कलाकारों के साथ एक से बढक़र एक भजन गाए।

    सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियों ने लगाई दरबार में हाजिरी
    कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों में सांसद शंकर लालवानी, मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय, संजय शुक्ला, जीतू पटवारी, महेंद्र हार्डिया, डॉ. राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, गोपीकृष्ण नेमा, विनय बाकलीवाल, सामाजिक एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र से राजेश गर्ग, राजेश जैन, विष्णु बिंदल, टीकम गर्ग, विजय अग्रवाल, अनिल पाहूजा, दिलीप बाकलीवाल, डॉ. मनीष पोरवाल, ओम नरेड़ा, सुनील सैनी, जितेन्द्र भंड्या के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र से अर्चना जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, केपी माहेश्वरी, मनीष मामा, जवाहर मंगवानी, लक्की अवस्थी, चंदूराव शिन्दे, गोलू शुक्ला, सुनील हार्डिया, कमल शुक्ला, दीपेंद्रसिंह सोलंकी, राजेश चौकसे, अफसर पटेल, टीनू जैन, मनस्वी पाटीदार, योगेंद्र मंहत, गंगा पांडे, देवेंद्र पटेल, जीतू यादव, मनोज परमार, अंकित यादव, देवेंद्रसिंह यादव, सदाशिव यादव, अनिल यादव, नरेंद्र सलूजा, गिरधर नागर, आनंद पुरोहित, नानूराम कुमावत, सुभाष यादव, मोहित दवे, शैलेष गर्ग, पिंटू जोशी, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, सचिन सिलावट, विशाल गिदवानी, कमल गोस्वामी, अविनेश हार्डिया, चंदन बैस, पंकज पटेल, गंगाराम यादव, गगन खुबानी, सावन सोनकर, संजय मंगल, राजा कोठारी, सन्नी पठारे, भाजपा मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, देवकीनंदन तिवारी, वरुण पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। अग्निबाण परिवार के मुखिया श्री राजेश चेलावत ने अतिथियों के साथ सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया। भगवान महादेव का शृंगार मनीष राठौर, निलेश राठौर और चंदू राठौर ने किया। इस मौके पर अग्निबाण परिवार के राजेश ज्वेल, सुनील नावरे, वीरेंद्र सिसौदिया, प्रदीप मिश्रा, पवन भवर, कमलेश्वर सिंह, मेघश्याम आगाशे, ओम व्यास और महावीर जैन भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में अग्निबाण परिवार के संजीव मालवीय ने सभी का आभार माना।

    उज्जैन-देवास से लेकर इंदौर के कई कलाकारों ने सुरमयी मंच सजाया
    भगवान भोलेनाथ के पावन दिन शिवरात्रि पर कल सजे अग्नेश्वर दरबार में शहर के ख्यात गायक कलाकारों के साथ ही उज्जैन और देवास से हाजिरी लगाने पहुंचे गायकों ने भी सुरीले कंठ से माहौल को शिवमय करते हुए एक से एक बढक़र भजनों की प्रस्तुति दी तो अग्निबाण परिसर में मौजूद शिवभक्त झुमने पर मजबुर हो गए। अग्नेश्वर दरबार में देवास से हर साल हाजिरी लगाने के लिए आने वाले जाने-माने गायक देवेंद्र पंडित, जो महेंद्र कपूर को बहुत अच्छी तरह से निभाते हैं, ने कल जैसे ही श्रोताओं की फरमाइश पर ओ दुनिया के रखवाले…, भारत की है कहानी…, ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे…गाया तो शिवघोष से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया। उज्जैन से पहली बार अपनी प्रस्तुति देने आए महेश गर्ग ने क्लासिकल भजन मन तड़पत हरि दर्शन को आज…और भगवान भोलेनाथ की बरात…को अपने निराले अंदाज में गाया तो मौजूद शिवभक्त नाचने पर मजबूर हो गए। मोहम्मद रफी को अच्छे से गाने वाले अनु शर्मा ने भी राही मनवा दु:ख की चिंता क्यों…गाकर खूब दाद बटोरी।


    नन्ही गायिका ने अपनी सुरीली आवाज से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया
    अग्नेश्वर महादेव के दरबार में कल आयोजित हुई भजन सरिता में शहर से आए ख्यात गायक कलाकारों में सबसे कम उम्र की गायिका आश्वस्ती सक्सेना ने अपने सुमधुर कंठ से जैसे ही शिवनाथ तेरी महिमा… गाना शुरू किया वैसे ही पूरा परिसर करतल ध्वनि से गूंज उठा। नन्ही गायिका में सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल की झलक देखने को मिल रही थी।


    जब भजन के बीच प्रकट हुए शिव… बालक ने सबको रिझाया
    अग्नेश्वर महादेव के दरबार में प्रतिवर्ष होने वाले धार्मिक आयोजन में होने वाली शिव आराधना में एक से बढक़र एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों के बीच पहुंचे शहर के नन्हे कलाकार शुभ रायकवार ने इस बार भगवान भोलेनाथ का बालरूप धरकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और उपस्थित शिवभक्तों की खूब दाद बटोरी। इस नन्हे कलाकार को प्रतिवर्ष शिवरात्रि का इंतजार रहता है, जिस पर यह ईश्वर के विभिन्न स्वरूपों में अपनी प्रस्तुति देने जरूर आता है।

    Share:

    आर्यन खान के पास से बरामद ही नहीं हुआ ड्रग्स, वो इसके लेन-देन से जुड़े नेटवर्क का नहीं थे हिस्सा

    Wed Mar 2 , 2022
    मुंबई: बीते साल शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पर ड्रग्स (Drugs) लेने के चार्जेज ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इस खबर की हर जगह चर्चा थी. ड्रग्स केस में नाम आने के बाद आर्यन खान को मुंबई की आर्थर रोड जेल में 28 दिन गुजारने पड़े थे. दरअसल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved