• img-fluid

    UIDAI ने किया बड़ा ऐलान! सेक्स वर्कर्स को अब बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा आधार कार्ड

  • March 02, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार को लेकर बड़ा बदलाव किया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि वह राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) द्वारा दिए जाने वाले प्रमाण-पत्र के आधार (Aadhaar) पर यौनकर्मियों को आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करेगा और इनसे आधार कार्ड (Aadhaar card) जारी करने के लिए किसी दूसरे रिहायशी प्रमाण-पत्र नहीं मांगा जाएगा. यानी अब बिना अड्रेस प्ररोफ के सेक्स वर्कर्स (sex workers) को आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा!



    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक वैधानिक प्राधिकरण है जो आवेदक के नाम, लिंग, आयु और पते के साथ-साथ वैकल्पिक डेटा जैसे ईमेल या मोबाइल नंबर शामिल करने के अनिवार्य विवरण एकत्र करने के बाद आधार कार्ड जारी करता है।

    वहीं यौनकर्मियों (Sex workers) के मामले में UIDAI ने सेक्स वर्कर्स से आधार कार्ड जारी करने के लिए आवासीय प्रमाण नहीं मांगने का फैसला किया है। इसके साथ ही UIDA I उस प्रमाण-पत्र स्वीकार करेगा जिसे किसी यौनकर्मी को NACO के राजपत्रित अधिकारी (Gazetted officer) या राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिला हो. आपको बता दें कि NACO केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक विभाग है, और यौनकर्मियों पर एक केंद्रीय डेटाबेस को मेंटेन करता है।
    इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार 2011 से सुनवाई चल रही है। इसी क्रम में जब न्यायमूर्ति एल.एन. राव पूरे भारत में यौनकर्मियों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने की एक याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, तब UIDAI ने इसके लिए सर्टिफिकेट का एक प्रस्तावित प्रोफार्मा (Proposed Proforma) सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा। इस याचिका में सेक्स वर्कर्स से जुड़े कई मुद्दे शामिल किये गए हैं। इसमें उन लोगों लिए पुनर्वास योजना तैयार करने का मुद्दा भी शामिल है, जो देह व्यापार से बाहर निकलना चाहते हैं।

    बता दें कि UIDAI का हलफनामा (Affidavit ) अदालत के 10 जनवरी के उस आदेश के जवाब में आया है, जिसमें प्राधिकरण से यह पता लगाने के लिए कहा गया था कि क्या NACO के पास मौजूद जानकारी को यौनकर्मियों की निवास के प्रमाण के रूप में माना जा सकता है और उसी के आधार पर उन्हें आधार प्रदान जा सकता है? बहरहाल, सेक्स वर्कर्स को सामान्य जीवन देने के लिए UIDAI का यह फैसला बेहद कारगर साबित होगा।

    Share:

    पुतिन ने युद्ध विरोधी बच्चों को भी जेल में डाला

    Wed Mar 2 , 2022
    मॉस्को। रूस (Russia) में युद्ध विरोधी प्रदर्शनकारियों (anti-war protesters) ने पुतिन (Putin) का जीना हराम कर दिया है और पुतिन भी बर्बरता पर आमादा हो गए हैं। पुतिन के अवैध युद्ध (illegal war) के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल (prison) में ठूंसा जा रहा है। इनमें कई स्कूली बच्चे (schoolchildren) भी शामिल हैं। रूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved