• img-fluid

    बम धमाकों से दहशत के बीच यूक्रेन में फंसे उन्नाव के छह छात्र-छात्राएं, मेट्रो स्टेशन में काट रहे रातें, फिलहाल वतन वापसी की उम्‍मीदें नहीं

  • March 02, 2022

    डेस्क: यूक्रेन में रूस लगातार बमबारी (Russia Ukraine War) कर रहा है जिसमें भारत के एक छात्र की गोली लगने से मौत भी हो गई है.इस घटना के बाद से अब छात्र दहशत के बीच रह रहे हैं. पल पल मौत को करीब से देख रहे हैं. उन्नाव (Unnao) के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राएं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए थे, जिसमें 6 लोग शामिल हैं. कोई प्रथम वर्ष का छात्र है तो कोई फोर्थ ईयर का छात्र है. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध में उन्नाव के 6 छात्र छात्राएं बुरी तरह फंस गए हैं. पिछले कई दिनों से वह बम के धमाकों के बीच में रह रहे हैं और हर वक्त उन्हें डर सता रहा है कि अगले पल में क्या होगा किसी को नहीं पता.

    इधर परिजन भी उनके परेशान हैं. जैसे-तैसे मोबाइल फोन से संपर्क कर खुद को तसल्ली दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्नाव के 6 छात्रों में कुछ छात्र रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचे हैं तो मेट्रो स्टेशनों में रात काट रहे हैं. फिलहाल अभी वतन वापसी की कोई भी उम्मीद नहीं है.


    ‘हर 10-20 सेकेंड में चल रहे बम और गोलियां’
    खारकीव में पिछले तीन दिन से फंसी गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर निवासी मेडिकल छात्रा मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित लबीब शहर के लिए ट्रेन से रवाना हुई है. यासमीन ने पिता हाजी डॉक्टर नसीम और मां अर्शिया से फोन पर बात की. इस दौरान उसने बताया पहले बड़े अंतराल पर गोली और बम की आवाज सुनाई देती थी. अब हर 10-20 सेकेंड में बम व गोली की आवाज डर बढ़ा रही हैं. यहां की स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती जा रही है. खाने पीने की दिक्कत बढ़ रही है.

    मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने का फरमान जारी, छात्रों की मुसीबतें बढ़ी
    दहशत के बीच रात काट रहे छात्र-छात्राओं के लिए और मुसीबत खड़ी हो गई है. मेट्रो स्टेशन से निकलने का फरमान जारी कर दिया है. मेट्रो स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर पर रेलवे स्टेशन है. उन्नाव की छात्रा साथियों के साथ रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर लबीब शहर के लिये रवाना हुई है. लगभग 1200 किलोमीटर दूर बॉर्डर तक पहुंचने का रास्ता निकल सकता है.

    रातभर जाग रहे परिजन, उन्नाव का कोई छात्र अभी नहीं लौटा
    खरकीव में फंसी अखलाक नगर की रहने वाली छात्रा के पिता नसीम ने बताया कि बेटी की चिंता में रात भर नींद नहीं आती है. जैसे तैसे रात काट रहे हैं सुबह होते ही सबसे पहले फोन कर बेटी का हाल चाल लेते हैं हम उम्मीद करते हैं कि जल्द वापस घर लौटे. उन्नाव में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले जय छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसी हैं अब तक कोई भी नहीं लौटा है सभी के परिजन जैसे तैसे मोबाइल से संपर्क कर बात कर पा रहे हैं.

    Share:

    विदेश सचिव श्रृंगला का बड़ा बयान, कहा- कीव खाली कर चुके हैं सभी भारतीय

    Wed Mar 2 , 2022
    नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के संघर्ष (Ukraine and Russia conflict) के बीच, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में अब कोई भी भारतीय नहीं फंसा है. पूरे यूक्रेन से अभी तक 12 हजार छात्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved