• img-fluid

    इस इंडियन बेट्समैन ने लगातार की 72 घंटे से ज्यादा नेट प्रैक्टिस, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आ सकता है नाम

  • March 02, 2022

    मुंबई। तीन दिन से ज्यादा के समय तक लगातार नेट प्रैक्टिस (net practice) कर मुंबई के बल्लेबाज सिद्धार्थ मोहिते (Batsman Siddharth Mohite) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record for longest batting) बनाने में जुटे इस भारतीय ने 72 घंटे और पांच मिनट क्रीज पर बिताए और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं।


    19 साल के मोहिते ने पिछले वीकेंड 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाए गए 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। मोहिते ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो कोशिश की उसमें सफल रहा। यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं।’

    मोहिते को उनकी इस कोशिश में उनके कोच ज्वाला सिंह ने भी मदद की। उन्होंने कहा, ‘हर कोई मेरे लिए मना कर रहा था। इसके बाद मैंने ज्वाला सर से कॉन्टैक्ट किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं। उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराया।’ गेंदबाजों का एक ग्रुप मोहिते के सपोर्ट के लिये पूरे सेशन के दौरान उनके साथ रहा। नियमों के मुताबिक बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का रेस्ट ले सकता है। मोहिते की रिकॉर्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पास भेज दिए गए हैं।

    Share:

    फ्रांस पर फिर भड़का रूस, दी असली युद्ध की धमकी

    Wed Mar 2 , 2022
    मास्को । रूस (Russia) के पूर्व राष्ट्रपति और सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने फ्रांस (Russia) के वित्त मंत्री के कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने पर असली युद्ध तक की धमकी दे दी है। दिमित्री मेदवेदेव ने फ्रांस के मंत्री को जुबान संभाल के बात करने की नसीहत भी दी है। ट्विटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved