भोपाल। यूक्रेन (Ukraine) में रूस के लगातार हो रहे हमलों से वहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारत सरकार देश के नागरिकों की वहां से सकुशल वापसी के प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh stranded ) के भी एमबीबीएस के पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों समेत 150 नागरिकों (150 citizens) के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी राज्य सरकार को मिली है। इनमें से अभी तक 46 विद्यार्थियों (46 have returned ) की सकुशल वापसी हो चुकी है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य माध्यमों से यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों सहित अन्य व्यक्तियों के परिजनों से जानकारियां प्राप्त हो रही हैं। अब तक 150 लोगों के यूक्रेन में होने की जानकारी मिली है, जिनमें से 46 विद्यार्थियों सहित अन्य को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है। अन्य लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों के स्वजन से उनके घर पर जाकर मुलाकात की और उनकी सकुशल वापसी के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके स्वजन यूक्रेन में सुरक्षित हैं। शासन की ओर से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved