• img-fluid

    दूध उत्पादकों को 50 पैसे प्रति फेट रेट का फायदा

  • March 01, 2022

    अब पैकेट दूध के भाव भी बढऩे की संभावना
    इंदौर। आज से घर-घर बांटे (distribute) जाने वाले खुले दूध (milk) के दाम (price) में बढ़ोतरी हो गई है। बढ़ती महंगाई (inflation) के कारण दूध उत्पादकों (milk producers) को अब 50 पैसे प्रति फेट बढ़ाकर दिए जाएंगे। यानि उत्पादकों को अब 7 रुपए 10 पैसे प्रति फेट का भाव मिलेगा, वहीं उपभोक्ताओं (consumers) को 50 रुपए प्रति लीटर दूध पड़ेगा, जिसमें डेढ़ रुपए सेवा शुल्क भी शामिल रहेगा।


    इसके बाद पैकेट बंद दूध (milk) के दाम भी बढऩे की संभावना है। दूध के भाव बढ़ाने को लेकर पिछले दो महीने से मांग आ रही थी, लेकिन कोरोना काल (corona period) में पहले से ही लोगों पर महंगाई की मार थी, लेकिन पशुपालन में लगातार बढ़ रहे खर्चे के कारण 1 मार्च से दूध (milk) के दाम बढ़ाना ही पड़े। आज से दूध (milk) 50 रुपए प्रतिलीटर (per liter) में मिलेगा। हालांकि अभी पैकेट बंद दूध के दाम वही है, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही कंपनियां दूध के दाम में बढ़ोतरी कर देंगी। दूध विक्रेता संघ (milk seller union) ने जो दाम तय किए हैं, उसके अनुसार डेढ़ रुपए सेवा शुल्क (service fee) विक्रेता द्वारा लिया जाएगा, वहीं उत्पादकों को अब 7 रुपए 10 पैसे प्रति फेट मिलेगा। इसके पहले उत्पादकों को 6 रुपए 60 पैसे प्रति किलो फेट (fat) चुकाए जाते थे।

    Share:

    UP Election : ट्विटर पर हुई अखिलेश की किरकिरी, लोगों ने की जमकर खिंचाई

    Tue Mar 1 , 2022
    लखनऊ। कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और इसी सीट से उनके सामने मैदान में उतरे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। कुंडा में दोनों दलों की तरफ से एक-दूसरे पर लगाए गए आरोपों के बीच सपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved