• img-fluid

    अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा व शेगांव में स्टाप नहीं

  • March 01, 2022

    • नागदा और उज्जैन के मराठी परिवारों को हजारों रुपए देकर बस से करना पड़ती है यात्रा

    नागदा। ट्रेन नंबर 12719 व 12720 अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा व शेगांव (महाराष्ट्र) में स्टॉपेज नहीं है, जिससे शेगांव की यात्रा करने वाले नागदा, उज्जैन के मराठी परिवारों का सफर महंगा हो जाता है। इस ट्रेन के नागदा व शेगांव में स्टॉपेज की मांग पूर्व पार्षद अनिल जोशी ने की है। सोमवार को महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन करने शहर पहुंचे सांसद अनिल फिरोजिया से पूर्व पार्षद ने कहा कि नागदा, उज्जैन में मराठी परिवार के बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। शेगांव में संत गजानन महाराज मंदिर का भव्य मंदिर है। यह मंदिर मराठी समाजजनोंं की आस्था का केंद्र होने से नागदा, उज्जैन, इंदौर से बड़ी संख्या में परिवार जाते हैं। अभी इस ट्रेन का स्टॉपेज नागदा व शेगांव में नहीं होने से लोगों को इंदौर से बस से जाना पड़ता है। ट्रेन का टिकट 200 रुपए के अंदर-अंदर मिल जाता है। जबकि बस का किराया लगभग एक हजार रुपए तक है। ऐसे में इस ट्रेन का स्टॉपेज होने से मराठी परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व पार्षद की मांग पर सांसद ने भरोसा दिलाया कि वे इस ट्रेन के संबंधित स्टेशनों पर स्टॉपेज के लिए पूरी तरह प्रयासरत रहेंगे।


    इस साल फिर 51 यात्रियों को कराएंगे तीर्थ यात्रा
    नागदा। शिवदुर्गा विकास समिति बीते 20 सालों से चली जा रही तीर्थयात्रा के तहत इस बार 51 यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। शिव दुर्गा विकास समिति की संरक्षक कौशल्यादेवी व रघुनाथसिंह बब्बू सरकार ने बताया कि अब तक 15 हजार से ज्यादा को कामाख्या देवी, कालिका देवी कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग में भोलेनाथ मंदिर, खाटू श्याम सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जा चुकी है। सभी तीर्थ यात्राओं का खर्च रघुनाथसिंह बब्बू परिवार ने वहन किया है। बब्बू ने बताया कि इस साल 51 यात्रियों को 16 दिन की तीर्थ यात्रा कराएंगे। जिसका अनुमानित 5 लाख रुपए का खर्च स्वयं वहन करेंगे। 3 मार्च को तीर्थयात्रियोंं का दल शिप्रा एक्सप्रेस से रवाना होगा।

    Share:

    आज सूरज नहीं डूबेगा उज्जैन में..शाम ढलते ही 21 लाख दीपक जगमगाएँगे

    Tue Mar 1 , 2022
    उज्जैन। आज शाम शहर के आसमान पर जैसे ही सूरज ढलेगा वैसे ही एक सायरन की आवाज के साथ लाखों दीपक पूरी उज्जैन नगरी में जगमगा उठेंगे। इस अद्भुत आयोजन पर नजर रखने के लिए 3 दिन पहले ही गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकार्ड की टीम शहर में डेरा डाले हुए है। शाम को जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved