• img-fluid

    आगे का पता नहीं..लेकिन अभी तो महाकाल मंदिर आगे और पीछे खुदा ही खुदा पड़ा है

  • March 01, 2022

    • दोनों तरफ धूल के गुबार और मलबे का ढेर दिखाई दे रहा है-रास्ता बंद होने से मंदिर के सामने की दुकानें सूनी

    उज्जैन। महाकाल मंदिर में आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है लेकिन इस बार नजारा बदला हुआ है। आगे क्या होगा यह तो नहीं पता लेकिन अभी मंदिर के चारों ओर धूल के गुबार तथा मिट्टी के ढेर हैं और हर जगह खुदा हुआ दिखाई दे रहा है। मंदिर के सामने की ओर के सौ से अधिक दुकानदार आज मायूस हैं क्योंकि रास्ता बदल दिय गया है और इंट्री चौबीस खंबा रोड से है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पूर्व के वर्षों में महाकाल घाटी वाला मुख्य मार्ग श्रद्धालुओं से भरा रहता था और अपंग आश्रम का घाटी वाले रास्ते पर भारी भीड़ रहती थी लेकिन इस बार मंदिर के बाहर के मकान और दुकान तोडऩे के बाद इस रास्ते को बंद कर दिया गया है तथा नीचे घाटी पर भी बैरिकेडिंग की गई है। अपना स्वीट्स अपंग आश्रम रोड पर छोटी बड़ी सौ से अधिक दुकानें थी और उनका धंधा भी बंद पड़ा हुआ है, क्योंकि यहाँ पर पब्लिक नहीं जा रही है।


    आज सभी श्रद्धालुओं को चौबीस खंभा माता मंदिर वाले रोड से सीधे महाराजवाड़ा स्कूल की ओर निकाला जा रहा है तथा बीच की जो गलियां हैं उसमें भी बेरिकेड्स लगे हुए हैं। इसका मतलब साफ है कि आज दिनभर इस मुख्य रोड पर सन्नाटा रहने वाला है जबकि पूर्व में यह मार्ग सबसे अधिक भीड़ से भरा रहता था। लोगों को नाश्ते एवं खाने के लिए परेशान होना पड़ेगा क्योंकि मुख्य बाजार गुदरी चौराहा, सराफा, पटनी बाजार वाले रोड पर ही भीड़ का दबाव रहता था। अब सारी भीड़ को चारधाम मंदिर की ओर डायवर्ट किया गया है। मंदिर के चारों ओर खुदाई दिख रही है तथा मलबा पड़ा हुआ है, इसलिए भविष्य की बात नहीं की जा सकती लेकिन वर्तमान में तो मंदिर के बाहर और पीछे की ओर सब कुछ खुदा हुआ है और यहां केवल धूल के गुबार तथा मलबे के ढेर दिखाई दे रहे हैं।

    Share:

    महाकाल के दर्शन हेतु टूट पड़े भक्त..भारी भीड़ उज्जैन में

    Tue Mar 1 , 2022
    चारधाम मंदिर के सामने सुबह बेकाबू हुई भीड़- दोपहर तक एक लाख श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन उज्जैन। आज महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में कल रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है और आज सुबह भस्मार्ती के बाद दर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन मंदिर के आसपास इतनी भीड़ है कि पुलिस संभाल नहीं पा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved