भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में तीन चुनावी सभाएं की। मुख्यमंत्री ने गाजीपुर के जखनिया, जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर और जफराबाद में चुनावी सभाएं करते हुए सपा सहित पूरे विपक्ष पर हमला बोला। समाजवादी पार्टी पर प्रधानमंत्री के तीखे हमले के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जोरदार हमला किया। उन्होंने यूपी के गाजीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि पीएम मोदी का जन्म भारत में राक्षसों को नष्ट करने और लोगों का कल्याण करने के लिए हुआ है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पूरे यूपी में भाजपा की लहर है। जौनपुर में आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- एक वह वक्त था, जब रामभक्तों पर गोलियां चलाई जाती थीं। आज सभी राम-राम जप रहे हैं। राहुल बाबा त्रिपुंड लगा रहे हैं और प्रियंका जी गंगा स्नान कर रही हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर है। आगे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में मोदी जी और योगी जी ने गरीबों को नि:शुल्क राशन देने का काम किया। गरीबों को पक्के मकान बनाकर दे रहे हैं, सपा ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की। योगी आदित्यनाथ जी गुंडे, माफियाओं पर बुलडोजर चलवाते हैं और यदि सपा व बसपा का राज आया, तो अराजकता का राज होगा।
योगी और मोदी का पूरा देश और पूरा प्रदेश परिवार
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि योगी और मोदी का परिवार नहीं है। अरे, जिसका पूरा देश और पूरा प्रदेश परिवार हो उससे ज्यादा दूसरे के सुख-दुख कौन समझ सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा शासनकाल में दंगे हुए जिसके कारण अखिलेश यादव को दंगेश कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति लगेगी जिन्होंने मोहम्मद गोरी को 18 बार सीधा युद्ध में पराजित किया था, 19 वीं बार गोरी ने धोखे से पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाया था।
अखिलेश यादव पर कसा तंज
वही अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए शिवराज ने कहा कि अखिलेश यादव के राज में 700 से अधिक दंगे हुए, गुंडे और मवाली सपा के राज में फलते-फूलते थे, लेकिन जबसे योगी आदित्यनाथ आये हैं, बाबा ने ऐसा बुलडोजर चलाया है कि सभी माफिया और गुंडे जमींदोज हो गये है। इससे पहले सीएम शिवराज ने गाजीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था। इस जनसभा में सीएम ने कहा- कोरोना संकट में प्रधानमंत्री ने पूरे देश में गरीबों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की। देश में ही बचाव का टीका तैयार कराया। सीएम बोले- सपा की साइकिल में भ्रष्टाचार का पहिया लगा है और पैडल लगा है कमीशन का और माफिया इसको चलाते हैं, अगर कोरोना काल में सपा की सरकार होती तो, जनता तबाह और बर्बाद हो जाती।
अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं। उन्होंने अपने पिता को बंद कर दिया और सत्ता की बागडोर छीन ली। जब वह अपने पिता के नहीं हो सकते तो जनता के कैसे हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की साइकिल इस चुनाव में पंचर होगी और बीजेपी को बंपर जीत मिलेगी। सीएम शिवराज बोले, भाजपा अकेला ऐसा दल है, जहां चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी जी, शिक्षक के बेटे अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री बन सकते हैं, सामान्य परिवार के योगी आदित्यनाथ जी यूपी के मुख्यमंत्री और मैं किसान का बेटा चौथी बार सीएम बना। वहीं, सीएम ने कहा कि कोरोना संकट में प्रधानमंत्री ने पूरे देश में गरीबों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की। देश में ही बचाव का टीका तैयार कराया। अखिलेश यादव कहते थे यह मोदी टीका मत लगवाना, लेकिन खुद चुपके से टीका लगवा आए।
गुंडई और अराजकता को योगी ने किया समाप्त
सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश मुख्यमंत्री थे तो प्रदेश में गुंडई व अराजकता का बोलबाला था। जो खाली प्लाट था उस पर गुंडों का साम्राज्य स्थापित हो गया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुंडई अराजकता समाप्त कर दिया। अवैध कब्जों पर बुलडोजर चले और गरीबों की भूमि को मुक्त कराया गया।आज जनता ने उन्हें नया नाम बुलडोजर बाबा दे दिया है। प्रदेश में कानून का राज चाहिए तो योगी बाबा जरूरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved