• img-fluid

    भारत की प्राइवेट जेट एयरलाइन्‍स आई आगें, मिलकर लेकर आएंगी सभी भारतीयों को यूक्रेन से

  • March 01, 2022

    नई दिल्ली । स्पाइस जेट (SpiceJet), एअर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइन (Air India Express-Indigo airline)  रूसी सैन्य आक्रमण ( Russian Military Offensive) के चलते यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों ( Indians) को निकालने के लिए  हंगरी (Hungary,) की राजधानी बुडापेस्ट (Budapest) एवं रोमानिया (Romania) के बुखारेस्ट ( Bucharest) से विशेष उड़ानें संचालित कर रही हैं ।

    टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने अब तक अपनी पांच उड़ानों के माध्यम से 1156 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाला है। फिलहाल करीब 14,000 भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं जिनमें ज्यादातर छात्र हैं। स्पाइस जेट ने कहा है कि वह विशेष उड़ान के लिए अपने बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल कर रहा है । उसने कहा, ” यह विमान दिल्ली से बुडापेस्ट जाएगा और जार्जिया के कुटैसी के रास्ते लौटेगा।”


    स्पाइस जेट ने कहा है कि वह और ऐसी उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है और इस सिलसिले में उसकी संबंधित अधिकारियों से बातचीत चल रही है। टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह सोमवार रात से ही  182 फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए के लिए मुम्बई से बुखारेस्ट के लिए उड़ान भरने में सफल रहा है । उसने कहा, ” उड़ान ईंधन भरने के लिए कुवैत रूका। वह  (मंगलवर को) सुबह करीब साढ़े नौ बजे भारत वा‍पस आ रही है। 

    इंडिगो ने कहा कि वह फंसे हुए भारतीयों को यूक्रेन से लाने के लिए ए321 विमान के माध्यम से दो उड़ानों का संचालन कर रही है । उसने कहा, ” ये उड़ानें भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा मिशन के तहत  दिल्ली से इस्तांबुल के रास्ते रोमानिया के बुखारेस्ट और हंगरी के बुडापेस्ट के लिए संचालित की जा रही हैं।” भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ने कहा कि वह और ऐसी उड़ानों के वास्ते अपना सहयोग देने के लिए सरकार के संपर्क में है।

    उल्‍लेखनीय है कि भारत ने शनिवार को यूक्रेन से सटे देशों रोमानिया एवं हंगरी के रास्ते अपने नागरिकों को निकालना शुरू किया था क्योंकि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र रूसी सैन्य आक्रमण शुरू होने के बाद 24 फरवरी से ही बंद है।

     

     

    Share:

    भारतीय रेलवे ट्रेनों में फिर से अनरिजर्व कोच शुरू करने जा रहा

    Tue Mar 1 , 2022
    नई दिल्‍ली । रेल (Rail) से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों (Trains) में फिर से अनरिजर्व कोच (Unreserved Coaches) शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है. कोविड-19 संक्रमण की वजह से लंबे समय से लोगों को सामान्य डिब्बों ( General Coaches) के लिए भी रिजर्वेशन (Reservation)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved