• img-fluid

    ‘पुष्‍पा’ के स्‍टाइल में चोरी की करने लगा कोशिश, पहुंच गया सलाखों के पीछे

  • February 28, 2022

    आगरा: यूपी में जारी विधान सभा चुनावों (UP Election 2022) के बीच पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर (Liquor Smuggler) हर वो तरीका अपना रहे हैं. ताकि मौके का फायदा उठाते हुए अपना माल खपा सकें. ताजा मामसे में शराब तस्करों ने इस बार हाल ही में रिलीज हुई साउथ की चर्चित फिल्म पुष्पा (Pushpa) का तरीका अपनाया. आरोपियों ने टैंकर को अंदर से दो हिस्सों में बांटने के बाद एक में केमिकल और दूसरे में शराब की पेटियां भर दीं थी.

    टैंकर से 360 पेटी शराब बरामद
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को पूर्वांचल के जिलों में तस्करी की शराब टैंकर में छिपाकर ले जाने की खबर मिली थी. टैंकर के आइएसबीटी और ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास होने की जानकारी मिलने पर तलाशी अभियान चलाया गया. तस्करी के मामले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने टैंकर चालक समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में मुजफ्फरनगर के कुलदीप और हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला नेपाल सिंह पर शिकंजा कसा गया है.


    मुख्य आरोपियों की तलाश जारी
    पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो ये सब किसी राजवीर व अनिल शर्मा के लिए करते हैं. पहले तो ड्राइवर नेपाल सिंह ने कहा कि उसे नहीं मालूम कि टैंकर में क्या हैं. इस बीच उसके साथी कुलदीप ने कहा कि टैंकर में केमिकल भरा है. उसने पुलिस को एक बिल दिखाया जो सीमेंट हार्डनर केमिकल के नाम से बना था. जिसके बाद पुलिस ने टैंकर की अपने तरीके से तलाशी की तो उसमें तीन कंपार्टमेंट दिखे. एक हिस्से में केमिकल भरा हुआ था बाकी दो कंपार्टमेंट में तस्करी की शराब रखी हुई थी.

    फिल्म पुष्पा से आया आइडिया
    पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि फिल्म पुष्पा से उन्हें टैंकर में शराब की तस्करी की ये आइडिया आया था. शराब को वह हरियाणा के हिसार जिले से लाए थे. जिसे पूर्वांचल के जिलों गोरखपुर व बलिया में खपाना था. आपको बता दें कि पूर्वांचल में छठे और सातवें दौर की वोटिंग से पहले शराब की मांग बढ़ी है. इस कार्रवाई में हरियाणा में बनी 360 पेटी अवैध शराब, देशी शराब के कुछ रैपर, 75 बारकोड समेत कुछ सामान बरामद हुआ है. अब मुख्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

    Share:

    भारतीयों के लिए बड़ी राहत, कीव से हटा वीकेंड कर्फ्यू

    Mon Feb 28 , 2022
    कीव। यूक्रेन-रूस (Russia-Ukraine War) के बीच जंग जारी है, इस बीच भारतीयों (indian) केलिए एक राहत भरी खबर आई है। कीव (Kyiv) से वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है, कीव स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। सभी भारतीय छात्रों को यह सलाह दी गई है कि वे वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved