नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ी छाए रहे. श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों ने जमकर प्रदर्शन किया और खुब वाहवाही लूटी. ये सीरीज टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा के लिए कई मायनों में खास रही. टीम ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया तो रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एक और सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया ने टी20 में लगातार मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को चारो तरफ से खूब बधाइयां भी मिली. लेकिन टीम का एक अहम खिलाड़ी इस जीत के बाद खामोश रहा, जिसने कहीं ना कहीं सवाल उठा दिए है.
ऐतिहासिक जीत पर विराट की चुप्पी
टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी सीरीज पर क्लीन स्पीव किया है और इस फॉर्मेट में टीम इंडिया ने लगातार 12 जीत अपने नाम करने का रिकॉर्ड बनाया. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे और उन्हें बोर्ड ने ब्रेक दे रखा था. वहीं टीम इंडिया को इस जीत पर हर कोई बधाई दे रहा है, हर कोई इस टीम के लिए ट्वीट भी कर रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले विराट कोहली टीम इंडिया की जीत के बाद बिल्कुल खामोश रहे. विराट ने सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर टीम इंडिया को बधाई नहीं दी.
विराट कोहली का 100वां टेस्ट
विराट श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. जोकि भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाएगा. विराट श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मोहाली पहुंच गए हैं और ट्रेनिंग शुरू कर दी है. विराट भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं.
कोहली के शतक का इंतजार बरकरार
पिछले दो साल से विराट के बल्ले से कोई भी शतक नहीं निकला हैं. फैंस उनके शतक का लंबे समय से इंतजार कर कर रहे है. साल 2021 में विराट के बल्ले से 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से 536 रन ही निकले थे. विराट ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 19 पारियों में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाए, लेकिन शतक एक भी देखने को नहीं मिला. विराट ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved