लगातार बढ़ती जा रही थी अवैध गुमटियों की संख्या, दुकानदारों को सामान खाली करने का मौका भी नहीं दिया
इंदौर। आज सुबह नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने धेनू मार्केट सेनेहरू पार्क रोड पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को मौके पर ढहा दिया। कई दुकानदारों को सामान हटाने का समय भी नहीं मिला। पिछले कई दिनों से शहर में फुटपाथों से लेकर विभिन्न मार्गों पर अवैध गुमटी और सांची पाइंट बड़ी संख्या में लग रहे हैं।
पूर्व में नगर निगम की टीम शहरभर में अभियान चलाती थी, लेकिन यह अभियान पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। वहीं मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई बंद होने के चलते शहर में कब्जे की कार्रवाई बड़े पैमाने पर हो रही है। कई जगह तो फुटपाथ घेरकर गुमटियां लगाई जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से सांची पाइंट की भरमार भी हो रही है। शिफ्टिंग के नाम पर सांची पाइंट फुटपाथों पर ही लगा लिए गए हैं। इस मामले में यातायात पुलिस भी कई बार निगम अफसरों को पत्र लिखकर सांची पाइंट से लेकर अवैध गुमटियों पर कार्रवाई के लिए आग्रह कर चुकी है।
आज सुबह निगम की टीमों ने धेनू मार्केट से नेहरू पार्क रोड पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को मौके पर ढहा दिया। कई दुकानदार वहां सामान निकालने पहुंचे थे, लेकिन तब तक दुकानें तहस-नहस कर दी गईं। अधिकारियों का कहना है कि वहां लगातार शिकायतें मिल रही थीं और अवैध गुमटियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved