भोपाल। राजधानी पुलिस इन दिनों चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है। चोरी रोकने के लिए पुलिस के तमाल प्रयास चोरों के आगे बोने साबित हो रहे हैं। लगातार चोरी के बढ़ते ग्राफ से शहर में पुलिसिंग पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सूने आवास और दुकान में नकबजनी सहित दो चोरी की वारदातें सामने आई हैं। इसी के साथ करीब आधा दर्जन वाहनों को भी चोरों ने निशाना बनाया है। पुलिस एक भी मामले में आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। पिपलानी में चोरों ने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर के सूने आवास को भी निशाना बनाया है। जहां से बदमाश लाखों रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए। पिपलानी पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड डिप्टी डॉयरेक्टर एस सरीन पटेल नगर में रहते थे। उनकी बेटी विद्या सरीन सागर में स्थित बैंक में काम करती है। विद्या सरीन के पति जयदीप ने बताया कि पटेल नगर के मकान में अभी कोई नहीं रहता है। क्योंकि सभी लोग भोपाल से बाहर हैं। इस दौरान दो अज्ञात बदमाश घर में घुसे और करीब दो लाख रुपए का सामान लेकर चले गए। दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
इसके अलावा बदमाश कैमरे भी उखाड़कर ले गए। पुलिस हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। इसके अलावा पड़ोस में भी कैमरे लगे हुए हैं। जिसके फु टेज पुलिस आज देखकर आरोपियों की पहचान करेगी। पुलिस ने विद्या सरीन की शिकायत पर एफ आईआर दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर, हमुमानगंज स्थित हमीदिया रोड पर बनी अंकित कलारा की दुकान का ताला तोड़कर बदमाश लाखों रुपए का माल लेकर चंपत हो गए। मामले में पुलिस ने बीती रात प्रकरण दर्ज किया है। कटारा हिल्स की अचआईजी डिलक्स कॉलोनी में राजीव शर्मा की कार से चोर अलायवील चोरी कर फरार हो गए। कोहेफिजा स्थित जैन कॉलोनी में रहने वाले विनित जैन की कार से बीती रात अज्ञात चोरों ने सायलेंसर चोरी कर लिया। उल्लेखनीय है कि शहर में सायलेंसर चोर गिरोह भी सक्रीय है, हर रोज़ सायलेंसर चोरी की कई वारदातें दर्ज की जा रही हैं।
इन वाहनों को बनाया निशाना
जहांगीराबाद के बरखेड़ी इलाके से ममता शाक्य,टीटी नगर के अग्रवाल मेडिकल के पास से भूपेंद्र साहू की बाइक,कमला नगर के न्यू सबरी नगर में रहने वाले रणवीर की बाइक,शाहपुरा के गुलाब नगर से धर्मेंद्र कहार की बाइक, अन्ना नगर से अल्ताफ कुरैशी की एक्टिवा चोरी चली गई। चोरी गए वाहनों की कीमत करीब दो लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। शहर के तमाम चौक चौराहों पर वाहन चैकिंग के लिए पाइंट लगाए जा रहे हैं, बावजूद इसके वाहन चोर आसानी से फरार हो जाते हैं।
नाबालिग किशोरी की संदिग्ध हादातों में मौत
निशातपुरा थाना इलाके में 14 साल की किशोरी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद में परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच तय की जाएगी। एसआई बनवारी लाल ने बताया कि दीपा पिता जमुना प्रसाद (14) करौंद में रहती थी। दीपा बचपन से ही कमजोर थी और बोल नहीं पाती थी। बमुश्किल वह मां और पापा कह पाती थी। परिजन ने पुलिस को बताया कि दीपा को उल्टी दस्त हो रहे थे। परिजन मेडिकल से दवाई लेकर आए और दीपा को खिला दी। दीपा ठीक हो गई थी। रविवार दोपहर एकाएक उसकी तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में दीपा को मृत घोषित कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved