• img-fluid

    Ind vs Sri: श्रेयस अय्यर को पूरी सीरीज में आउट नहीं कर पाई श्रीलंका, कोहली को छोड़ा पीछे

  • February 28, 2022

    नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ (against Sri Lanka) खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज (three match t20 series) में भारत ने क्लीन स्वीप (India clean sweep) कर दिया है. धर्मशाला में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ही रहे, जिन्होंने आखिरी टी-20 में 73 रनों की पारी खेली।


    खास बात ये रही कि तीन मैच की इस टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नाबाद ही रहे. तीनों मैच में श्रीलंका की टीम उन्हें आउट नहीं कर पाई. श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में 57, दूसरे मैच में 74 और तीसरे मैच में 73 रन बनाए. तीनों पारी में वह नाबाद ही रहे। श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

    श्रेयस अय्यर ने तीन मैच की इस टी-20 सीरीज में 204 रन बनाए. पूरी सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 20 चौके, 7 छक्के जड़े. सीरीज में श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक 170 से ज्यादा रहा और हर बार वह पारी खत्म करके ही लौटे।

    तीन मैच की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर 200 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है. विराट के नाम इससे पहले 3 मैच की सीरीज में 199 रनों का रिकॉर्ड था।

    श्रेयस अय्यर ने इसके साथ ही लगातार तीन टी-20 में फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया. ऐसा करने वाले श्रेयस अय्यर चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. श्रेयस से पहले भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ये कारनामा कर चुके हैं।

    लगातार तीन टी-20 मैच में फिफ्टी (भारत के लिए)

    विराट कोहली- 68, 79, 50 (2012)
    विराट कोहली- 72, 77, 66 (2014)
    विराट कोहली- 90, 59, 50 (2016)
    रोहित शर्मा- 89, 56, 97 (2018)
    केएल राहुल- 54, 56, 57 (2020)
    केएल राहुल- 69, 50, 54 (2021)
    श्रेयस अय्यर- 57, 74, 73 (2022)

    गौरतलब है कि पिछली सीरीज में जब विराट कोहली टीम में थे, तब श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पाई थी। ऐसे में आने वाली सीरीज में भी जब विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई तो श्रेयस अय्यर के लिए जगह होना मुश्किल होगा. लेकिन उन्होंने अपनी दावेदारी ठोक दी है।

    Share:

    लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर पाएगी इस स्प्रे के साथ, जानिए कैसे

    Mon Feb 28 , 2022
    देश में बढ़ते महिलाओं के प्रति खतरे से कोई अनजान नहीं है। एसे में हर महिला अपनी सुरक्षा के काबिल नहीं है। वे अधिकतर अपने घर वालों या अन्य लोगों पर इसके लिए निर्भर रहती है। लेकिन इस स्प्रे के साथ वे अपनी सुरक्षा कर सकती है। उन्हे बस इस स्प्रे को हर दम अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved