img-fluid

‘लॉकअप’ में पहुंची एक्‍ट्रेस पूनम पांडे, लगा एडल्‍ट फिल्म बनाने का आरोप

February 28, 2022

मुंबई। लॉकअप (Lock Upp) से सास-बहू सीरियल क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. शो को सबसे अलग बताते हुए एकता ने लॉक अप के लिये एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट्स चुने हैं. इस लिस्ट में पूनम पांडे (Poonam Pandey) का नाम भी शामिल है. शो का नया प्रोमों सामने आ चुका है, जिसमें पूनम, कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के तीखे सवालों का सामना करती दिख रही हैं.



https://twitter.com/MXPlayer/status/1497931677909549059?s=20&t=ghEwXXpDv3A2q76aDqxEjg

प्रोमो में कंगना रनौत(Kangana Ranaut) पूनम पांडे (Poonam Pandey) से कहती हैं कि ‘क्या आप मानती हैं कि आप एडल्ट फिल्में बनाती हैं और उनको प्रमोट करती हैं’? इस पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) कहती हैं कि ‘आज तक मैंने जितने वीडियोज बनाये हैं या फोटो क्लिक किये हैं उसमें किसी तरह का कानून नहीं तोड़ा है. लोग अगर फेक लोगों को प्यार कर सकते हैं, तो उम्मीद है कि वो रियल लोगों से प्यार करेंगे.’ वाह भाई वाह क्या जवाब दिया है पूनम ने.
जैसे ही लॉक अप का ट्रेलर रिलीज हुआ, उसकी तुलना सलमान खान(Salman Khan) के शो बिग बॉस से की जाने लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉक अप बिग बॉस से काफी यूनिक है. इस शो में सेलिब्रिटीज को लग्जरी लाइफ नहीं मिलने वाली है. वहीं कंटेस्टेंट्स पर नजर रखने के लिये रियल कैमरा मैन मौजूद होंगे. इसके अलावा सभी को कंटेस्टेंट्स को कंगना के दिये चैलेंजेस से भी गुजरना होगा. ये सब जानने के बाद शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ना लाजमी है. बस चंद घंटे का इंतजार फिर साथ मिल कर शो एंजॉय करेंगे. है ना?

Share:

यूक्रेन पर हमले के बाद इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने रूसी राष्‍ट्रपति को दिया झटका, जूडो में ब्लैक बेल्ट हैं पुतिन

Mon Feb 28 , 2022
मॉस्‍को। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध (Russia Ukraine War) छेड़ने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) खेल जगत के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें और उनके देश को लगातार एक से एक झटके मिल रहे हैं. पहले चैम्पियंस लीग के फाइनल की मेजबानी(Hosting the Champions League Final) रूस(Russia) से छीन ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved