भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna district ) में किन्नरों के एक समूह (a group of transgender) ने एक आंगनवाड़ी केंद्र(Anganwadi Center) को गोद लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने किन्नरों (transgender) के इस काम की सराहना की है। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि राज्य के बुंदेलखंड इलाके (Bundelkhand localities) के पन्ना जिले में कुछ किन्नरों ने आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) संख्या 17 को गोद लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved