img-fluid

Skoda कल लांच करेगी जबरदस्त फीचर्स के साथ मिड-साइज सेडान

February 27, 2022

नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने अपने अपनी मिड साइज सेडान स्कोडा ऑटो इंडिया (Mid Size Sedan Skoda Auto India) 28 फरवरी को ऑल-न्यू स्लाविया (Skoda Slavia) मिड-साइज सेडान (Mid Size Sedan Skoda) को लॉन्च करने जा रही है।
बता दें कि कंपनी ने इस कार स्कोडा स्लाविया को जनवरी 2022 में लॉन्च करने की घोषणा की हैं लेकिन किसी कारण के चलते एक महीना बाद लांच किया जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस सेडान की प्री-बुकिंग पूरे देश में शुरू कर दी है।

सेडान कंपनी के अनुसार इसे तीन ट्रिम एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उतारा जाएगा। इसमें 1.0L 3-सिलेंडर TSI और 1.5L 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन होगा। कंपनी 28 फरवरी को 1.0L पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों की घोषणा करेगा, जबकि 1.5L पेट्रोल मॉडल 3 मार्च 2022 को पेश करेगी। इस कार की डिलीवरी कीमत का ऐलान करने के बाद शुरू होगी जाएगी।


वहीं स्कोडा के इस नए सेडान मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। मिड-साइज सेडान स्कोडा स्लाविया का सेगमेंट में मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और आने वाली फॉक्सवैगन वर्टस से होगा। फॉक्सवैगन वर्टस से 8 मार्च को पर्दा उठेगा और यह मई 2022 में लॉन्च होगी।


Skoda Slavia को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। पहला 1.0-litre पेट्रोल इंजन, जोकि110 hp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।वहीं दूसरा इंजन है 1.5-litre, four-cylinder TSI है, जोकि 150 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है। ऑटोमेटिक के चाह रखने वालो के लिए six-speed torque convertor और seven-speed DSG गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपनी के अनुसार नई सेडान को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। आपको याद दिला दें कि यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर बनाई गयी Kushaq को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है। Skoda Slavia को तीन वेरिएंट्स Active, Ambition और Style में उतारा जायेगा। डैशबोर्ड डिज़ाइन, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टू-स्पोक स्टेयरिंग व्हील इस गाड़ी को और भी प्रीमियम बनाते हैं।

Share:

दूल्हे के लिए 10 वीं का एग्जाम पहले, 7 फेरे लिए बाद में

Sun Feb 27 , 2022
छतरपुर। कल्याण मंडप में बुंदेलखंड परिवार के सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन में एक साथ 11 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, लेकिन एक दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए मंडप में अपने दूल्हे का इंतजार करती रही, दूल्हा तीन घंटे देरी से अपनी शादी में पहुंचा, दरअसल दूल्हा अपना 10वीं का एग्जाम देने चला गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved