• img-fluid

    YouTube के बाद Google ने भी दिया रूस की सरकारी मीडिया को झटका, किया डिमॉनेटाइज

  • February 27, 2022

    वॉशिंगटन: यूट्यूब (YouTube) के बाद गूगल (Google) ने भी रविवार को रूस के सरकारी मीडिया संस्थान RT और दूसरे चैनलों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स पर वीडियो पर आने वाले विज्ञापनों से पैसा हासिल करने पर रोक लगा दिया है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद फेसबुक ने भी रूस के सरकारी मीडिया पर ऐसी ही रोक लगाई थी. YouTube की घोषणा से पहले फेसबुक (Facebook) की स्वामी कंपनी मेटा (Meta) ने रूसी सरकार की मीडिया को फेसबुक पर डिमॉनेटाइज (Demonetize) कर दिया था.

    रविवार को गूगल से पहले YouTube ने रूसी सरकार के मीडिया संस्थान RT सहित कई रूसी चैनलों को अपने वीडियो के साथ चलने वाले विज्ञापनों से पैसा कमाने पर रोक लगा दी थी. ‘असाधारण परिस्थितियों’ का हवाला देते हुए YouTube ने कहा कि यूट्यूब कई चैनलों के मुद्रीकरण (monetize) पर रोक लगा रहा है. जिसमें यूरोपीय संघ के हाल के प्रतिबंधों में शामिल कई रूसी चैनल भी शामिल हैं. गौरतलब है कि वीडियो पर विज्ञापन प्लेसमेंट को काफी हद तक YouTube से ही कंट्रोल किया जाता है. जबकि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ( Twitter) ने भी एक ट्वीट में कहा कि रूस में कुछ यूजर्स के लिए ट्विटर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.


    पिछले कई साल से YouTube पर रूसी सरकार से संबंध रखने वाले चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जाता रहा है. उन पर आरोप लगता रहा है कि वे प्रोपेगेंडा फैलाते हैं, और इससे उनको लाभ हासिल नहीं होना चाहिए. एक अनुमान के हिसाब से रूस को दिसंबर 2018 तक दो साल में 26 YouTube चैनलों के विज्ञापनों से 7 मिलियन से 32 मिलियन डॉलर हासिल हुए थे. गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने बुधवार को मार्गरीटा सिमोनियन (Margarita Simonyan) सहित कुछ व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. मार्गरीटा सिमोनियन को RT की प्रधान संपादक और रूसी प्रोपेगेंडा की ‘एक प्रमुख हस्ती’ बताया जाता है.

    Share:

    IPL 2022: आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला किस टीम के बीच खेला जाएगा?

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्‍ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है.ओपनिंग मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 10 टीमों के इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच पिछले सीजन की दोनों फाइनलिस्‍ट टीमों के बीच खेला जाएगा. यानी गत चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पिछले सीजन की रनर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved