संभागीय बैठक में आधे विधायक नदारद, डिजिटल सदस्यता अभियान का प्रेजेंटेशन भी नहीं हुआ
इंदौर। कांग्रेस में सुधार आएगा तो कैसे आएगा, जब वरिष्ठ नेताओं के सम्मान में ही कोताही बरती जाती हो। कल गांधी भवन में हुई संभागीय बैठक में समय पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया स्थानीय नेताओं का इंतजार करते रहे, लेकिन 1 घंटे तक वहां कोई नहीं आया। इसके बाद जब वे जाने लगे तो एक के बाद एक कई नेता पहुंचे। बाद में नेताओं ने सफाई दी कि मीटिंग का समय ही बदल दिया गया था।
गांधी भवन में कल कांग्रेस के संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर बैठक रखी गई थी, जिसमें दिल्ली से भेजे गए एपीआरओ चक्रवर्ती शर्मा शामिल हुए। बैठक का समय 11 बजे रखा गया था। बैठक में शामिल होने के लिए झाबुआ विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया समय पर पहुंच गए, लेकिन उन्हें गांधी भवन में कोई बड़ा नेता नहीं दिखा तो वे शहर अध्यक्ष के कार्यालय में जाकर बैठ गए। वहां जरूर राजेश चौकसे, धर्मेंद्र गेंदर, हेमंत पाल और एक-दो नेता मौजूद थे। इस पर भूरिया ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि बाहर से तो पदाधिकारी आ रहे हैं, लेकिन यहां के नेताओं के पते नहीं हैं। भूरिया ने करीब 1 घंटे तक इंतजार किया और इसके बाद में कार्यालय से निकल गए, लेकिन गांधी भवन से उतरते ही एपीआरओ चक्रवर्ती शर्मा आ गए। उनके साथ शहर की प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ, सदस्यता अभियान प्रभारी रवि जोशी, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित अन्य शहरी नेता भी थे। भूरिया कुछ बोलते उसके पहले ही नेताओं ने सफाई दे दी कि मीटिंग का समय 1 बजे का कर दिया गया था। भूरिया ने कहा कि इसकी जानकारी तो उन्हें नहीं मिली। बैठक में संभाग के कई विधायक गायब रहे, जबकि सभी हारे-जीते विधायकों को विशेष तौर पर बुलाया गया था। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी हर बार की तरह देरी से पहुंचे। विधायक संजय शुक्ला भी बैठक में थे, लेकिन विशाल पटेल नहीं आए। हालांकि बैठक में संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी देना थी, जो औपचारिकता में बंध गई। वहीं डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर भी प्रेजेंटेशन दिया जाना था, लेकिन नहीं दिया गया।
युवक कांग्रेस के अभियान की आज समीक्षा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved