• img-fluid

    नई मंडी के शेष काम पूरे करने के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपए की जरुरत

  • February 27, 2022

    • राशि स्वीकृति के लिए पूर्व विधायक ने कृषि मंत्री को सौंपा मांग पत्र

    नागदा। रुपेटा रोड पर निर्मित हो रही नई कृषि उपज मंडी के शेष काम के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपए की जरुरत है। यह राशि मंजूर कराने के लिए पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने भोपाल जाकर कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की तथा उन्हें मांग पत्र सौंपा है। पूर्व विधायक ने मंत्री पटेल से कहा कि मंडी थाने के सामने स्थित उपज मंडी काफी छोटी है। मंडी के सामने मार्ग भी संकरा है। ऐसे में खरीदी के समय यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। वर्ष 2017 में रुपेटा रोड पर 25 बीघा जमीन में नवीन उपज मंडी स्वीकृत कराकर काम शुरू कराया था। वर्तमान में लगभग 1 करोड़ 39 लाख रु की लागत से चेकपोस्ट, बाउंड्रीवाल, मेन रोड से मंडी प्रांगण से सीसी रोड़ का कार्य हो पाया है।


    शेष काम के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपए की जरुरत है। शेखावत ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भी चर्चा की। मंत्री सिलावट को पूर्व विधायक ने बताया कि वर्ष 2018 में ग्राम पाड़सुतिया में 3 करोड़ 34 लाख रुपए से बागेड़ी नदी पर पाड़सुतिया बैराज (डेम) व ग्राम बागेडी में 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बागेडी नदी पर बागेडी बैराज (डेम) की स्वीकृति मिल चुकी थी। मगर अब तक दोनों डेमों का काम शुरू नहीं हुआ है। ग्राम बोरदिया में कुडैल नदी पर डेम निर्माण की प्राकलन राशि 4 करोड़ 22 लाख रुपए थी। जिसकी डीपीआर भी बन चुकी है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है। पूर्व विधायक ने लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव से भी भेंट कर विधानसभा के अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए मांग पत्र सौंपा है।

    Share:

    अतिक्रमण में दबता जा रहा देवासगेट से मालीपुरा तक का चौड़ीकरण

    Sun Feb 27 , 2022
    उज्जैन। सिंहस्थ 2004 के दौरान देवासगेट चौराहा से लेकर मालीपुरा होते हुए महाकाल मार्ग तक चौड़ीकरण किया गया था। यह सड़क अब एक बार फिर मालीपुरा क्षेत्र में संकरी होती जा रही है। इसके पीछे कारण यह है कि यहाँ की कुछ दुकानों के आगे वाहनों की भरमार लगी रहती है। देवासगेट बस स्टैण्ड चौराहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved