• img-fluid

    इंदौर में 24 घंटे वाटर सप्लाय

  • February 27, 2022

    स्मार्ट सिटी क्षेत्रों की चार टंकियों से 24 घंटे पानी सप्लाय का काम शुरू, कई क्षेत्रों में खुदेंगी लाइनें
    जिंसी के पास सुभाष स्कूल परिसर में बनेगा सम्पवेल, छत्रीबाग, हरसिद्धि, जिंसी और सुभाष चौक की टंकियां नई लाइनों से भरेंगे
    इंदौर। स्मार्ट सिटी क्षेत्र (Smart City Area) में 24 घंटे पानी दिए जाने की योजना (Planning) पर अब काम शुरू हो गया है और इसके लिए शुरुआती दौर में चार टंकियां भरने की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में नर्मदा ( Narmada) की नई सप्लाय लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके लिए जिंसी सुभाष स्कूल (Subhash School) के पास सम्पवेल (Sampwell) बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।


    नगर निगम (Municipal Corporation) ने करीब दो साल पहले शहर के कई हिस्सों में 24 घंटे पानी सप्लाय करने की तैयारी शुरू की थी। इसके लिए अब अलग-अलग फर्मों को ठेका देकर काम शुरू कराया जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक सुभाष स्कूल से लेकर कई अलग-अलग क्षेत्रों में नई लाइनें बिछाने के लिए सडक़ों की खुदाई होगी, वहीं प्रारंभिक दौर में कुछ टंकियों के लिए यह कार्य प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा। नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project)  के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक जिंसी, सुभाष चौक, छत्रीबाग और हरसिद्धि की टंकियां भरने के लिए नई सप्लाय लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके लिए सुभाष स्कूल परिसर में सम्पवेल बनाया जा रहा है, जिसमें यशवंत सागर से लाया गया पानी एकत्र किया जाएगा और वहीं से लाइनों के माध्यम से टंकियों को पानी भेजा जाएगा, ताकि 24 घंटे पानी स्मार्ट सिटी एरिया (Smart City Area) में मिल सके। अधिकारियों के मुताबिक इस प्रकार की व्यवस्था बनाई गई है कि एक-एक टंकी का कार्य पूरा करने के लिए मार्ग की सडक़ों को खोदा जाएगा, ताकि अन्य इलाकों में ट्रैफिक की स्थिति ना बि$गड़े।

    Share:

    म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान रुबीना दिलैक हुईं चोटिल !

    Sun Feb 27 , 2022
    बिग बॉस सीजन 15 (bigg boss season 15) की विजेता रहीं टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (TV Actress Actress Rubina Dilaik) अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीतती रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैंस चिंता में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved