नई दिल्ली: एलआईसी के आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासतौर से एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स ज्यादा उत्साहित हैं. वजह है आईपीओ में उनके लिए 10 फीसदी का रिजर्वेशन. लेकिन इस रिजर्व कोटे का फायदा लेने के लिए एक काम करना. पॉलिसी होल्डर्स को एलआईसी के साइट पर जाकर अपना पैन अपडेट कराना. सिर्फ इन्हीं लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
इस पैन अपडेशन की आखिरी तारिख 28 फरवरी हैय यानी आपके पास सिर्फ आज के अलावा सिर्फ एक दिन का समय बचा है. अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स हैं और आईपीओ में निवेश करने का सोच रहे हैं तो फटाफट अपना पैन साइट पर अपडेट करा लें.अब तक एलआईसी की साइट पर 70 लाख से ज्यादा गोलों ने अपना पैन अपडेट कराया है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी बड़ी संख्या में लोग अपना पैन अपडेट करा रहे हैं.
PAN को लिंक कराना जरूरी
अगर पॉलिसीहोल्डर्स आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो LIC की वेबसाइट के मुताबिक पहले उन्हें अपना पैन एलआईसी की साइट पर अपडेट कराना जरूरी होगा. एलआईसी ने एक पब्लिक नोटिस में कहा है, ” आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि उसका PAN कंपनी के रिकार्ड में सही हो. साथ ही यह भी बताना जरूरी है कि भारत में किसी भी आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए निवेशक के पास डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है. अगर अपना पैन एलआईसी के रिकार्ड में सही तौर पर दर्ज कराना चाहते हैं तो ये स्टेप अपनाएं –
पैन अपडेट हुआ या नहीं, जांच करें
आपका पैन एलआईसी के रिकार्ड में अपडेट हुआ या नहीं इसकी भी जांच कर सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप हैं-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved