नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता (Indian Women’s Hockey Team Captain Savita) का मानना है कि मौजूदा एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) टीम के लिए इस साल के 2 महत्वपूर्ण टूर्नामेंट – विश्व कप और हांगजोऊ एशियाई खेल (World Cup and Hangzhou Asian Games) की तैयारियों के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।एशियाई खेल 2024 में होने वाले पेरिस ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय महिलाओं Hockey Team ने एफआईएच प्रो लीग में शानदार पदार्पण किया और इस साल के शुरू में ओमान के मस्कट में शुरूआती दो चरण के मुकाबले में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया। भारतीय कप्तान सविता (Captain Savita) ने कहा कि एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना 2022 के महत्वपूर्ण वर्ष से पहले उनके खेल का उचित आकलन होगा। इसी वर्ष बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल भी होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved