शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचे क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हुआ है, जिससे एक बार फिर से ठंड का प्रकोप (Cold Weather) बढ़ गया है। शिमला (Shimla) सहित पर्वतीय जिलों में कल शनिवार सुबह 11 बजे बर्फबारी शुरू हुई जो रुक-रुक कर आज भी जारी है। मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश का दौर जारी रहा। ताजा बर्फबारी से शिमला शहर सफेद चादर से ढक गया है।
रिज मैदान और माल रोड पर सैलानियों ने बर्फ बारी का जमकर लुत्फ उठाया। बर्फबारी से कुछ समय तक शहर में यातायात भी बाधित रहा। पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा और डल्हौजी में भी बर्फबारी हुई। शिमला जिले के ऊपरी इलाके बर्फ से लकदक हैं, जिससे अधिकांश सड़कें फिर बाधित हो गई हैं। पर्यटन नगरी मनाली में भी 3 इंच हिमपात हो चुका है।
नदी को चीरता हुआ दूसरे किनारे पर जा पहुंचा ग्लेशियर
भरमौर की न्याग्राम पंचायत में गिरे ग्लेशियर ने रावी नदी का प्रवाह लगभग 5 घंटे तक रोक दिया, जिससे नदी झील के रूप में परिवर्तित हो गई। ग्लेशियर नदी को चीरता हुआ दूसरे किनारे पर भी काफी ऊंचाई तक पहुंच गया लेकिन 5 घंटे रुकने के बाद धीरे-धीरे झीलनुमा बनी नदी खाली हो गई। एसडीएम भरमौर मनीष कुमार सोनी ने बताया कि उपमंडल में हुए नुक्सान की जानकारी एकत्रित की जा रही है। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं।
बर्फबारी से 3 एनएच और 271 सड़कें बंद
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में शनिवार को बर्फबारी से 3 एनएच और 271 सड़कें बंद हो गई हैं। उधर, चम्बा जिले के भरमौर में शनिवार को हुए हिमपात के बाद खड़ामुख-होली मार्ग लगभग 2 घंटे तक बंद रहा। वहीं क्षेत्र के सभी संपर्क मार्ग भी दोपहर तक बंद रहे, जिन्हें बाद में विभागीय मशीनरी ने खोल दिया।
बतादें कि मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, जबकि अन्य हिस्सों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 1 और 2 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानों में बारिश और पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की सम्भावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved