भोपाल! उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के ताशकंद शहर में 24 फरवरी से 3 मार्च तक खेली जा रही एशियन फेंसिंग चैम्पियनशिप में मप्र राज्य फेंसिंग अकादमी (MP State Fencing Academy in Asian Fencing Championship) के खिलाड़ी आर्यन सेन (Aryan Sen) ने कांस्य पदक अर्जित कर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आर्यन सेन ने यह पदक फेंसिंग के ईपी इवेन्ट में हासिल किया है। खेल विभाग द्वारा शनिवार को उक्त जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि मप्र राज्य फेंसिंग अकादमी की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। तब से अभी तक फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर 38 स्वर्ण, 52 रजत तथा 79 कांस्य सहित 169 पदक तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य सहित 10 पदक अर्जित किए हैं। अकादमी के खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में फेंसिंग खेल की बारिकियां सीख रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved