नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों (Enforcement Agencies) ने उत्तर प्रदेश (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), मणिपुर (Manipur) और गोवा (Goa) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections)के दौरान एक हजार करोड़ रुपये की नकदी (One thousand Crore Rupees Cash), शराब और ड्रग्स (Liquor and Drugs) जब्त किए (Seized) हैं।
चुनाव निकाय ने एक बयान में कहा, “प्रवर्तन एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का सामान जब्त किया है।” 510 करोड़ रुपये से अधिक की कुल जब्ती के साथ पंजाब शीर्ष पर है। इसके बाद उत्तर प्रदेश 307 करोड़ रुपये है, जिसमें 54 करोड़ रुपये की शराब बरामद की गई है।
गोवा से कुल 12.73 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती सामान जब्त किए गए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन राज्यों में 3.64 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी।
मणिपुर में कुल 163.87 करोड़ रुपये नकद, शराब और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6.42 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी।
पंजाब में कुल 510.91 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, नशीला पदार्थ और अन्य सामान जब्त किया गया है। 2017 के विधानसभा चुनावों में, कुल जब्ती मूल्य केवल 89.64 करोड़ रुपये था।
उत्तराखंड में कुल 18.81 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जबकि 2017 में यह 6.85 करोड़ रुपये था।
उत्तर प्रदेश में कुल 307.92 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान जब्त किया गया है, इसमें 91.30 करोड़ रुपये नकद भी शामिल है। 2017 में, राज्य में 193.29 करोड़ रुपये की जब्ती थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved