मुरैना। जुआ (Gambling) पकडऩे गांव में गये पुलिस आरक्षक (police constable) को जुआरियों ने पकडक़र घर में बंद कर लिया। लात-घूंसों से आरक्षक की जमकर मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहा है।
पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस ने दो जुआरियों के कब्जे से 2740 रूपये व ताश की गड्डी बरामद की है। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में कुकथरी गांव के खेतों में जुआ होने की सूचना पुलिस को मिली। जुआरियों को पकडऩे के लिये पोरसा थाने से आधा दर्जन पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने दो जुआरियों को पकड़ लिया।
आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह तोमर ने दो जुआरियों का पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान उसके सहयोगी आ गये। यह आरक्षक को एक घर में ले गये। यहां लात-घूंसों से मारपीट की। बड़ी मशक्कत के बाद आरक्षक मारपीट करने वालों के कब्जे से मुक्त हुआ। पुलिस बल ने थाना आकर पकड़े गये जुआरियों तथा मारपीट करने वालों के विरुद्ध अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज कर लिये हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved