img-fluid

यूक्रेन में बम धमाकों के बीच बंकरों का सहारा ले रहे हैं भारतीय छात्र

February 26, 2022


नई दिल्ली । यूक्रेन (Ukraine) में रूसी गोलाबारी व बम धमाकों के बीच (Amid Bomb Blasts) फंसे भारतीय छात्र (Indian Students) बंकरों (Bunkers) का सहारा लेकर (Resorting) अपनी जान बचा रहे हैं (Saving their Life) । खाने पीने की समस्या और खत्म होते पैसे से छात्रों की बेचैनी और बढ़ रही है।


एक भारतीय छात्रा ने वीडियो शेयर कर हालातों के बारे में जानकारी दी, वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह छात्र बंकरों में भग रहे हैं और अंदर खुद को छुपाए हुए हैं। वीडियो में करीब 40 से 50 छात्र नजर आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार, जिस जगह पर यह छात्र मौजूद हैं वहां आखिरी 30 मिनट में 20 बम के धमाके हो चुके हैं और उस इलाके में करीब 800 भारतीय छात्र हॉस्टल में रहते हैं।

हालांकि शुक्रवार शाम तक छात्रों को राहत की सांस मिली जब भारतीय एंबेसी ने भारतीय छात्रों को वतन वापस लाने की कोशिश में जुट गई। यूक्रेन के बॉर्डर शहर में रूसी जेट्स और टैंकों की गोलाबारी के बीच करीब 15 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।

एयर इंडिया फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए रोमानिया और हंगरी के लिए सीधी उड़ानें के जरिये छात्रों को निकालने का काम कर रही है। वतन वापसी के साथ ही एअर इंडिया की एक फ्लाइट मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर से 470 छात्रों को वापस लाया जाएगा।

राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर यूक्रेन से आने वाले छात्रों को रिसीव करने के लिए खुद विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरण भी मौजूद रहेंगे, वहीं एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से शाम 4 बजे सीधे मुंबई पहुंचेगी, छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यात्रियों को रिसीव करेंगे।

Share:

Surya Grahan 2022: इस राशि और नक्षत्र में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, नोट कर लें तारीख

Sat Feb 26 , 2022
नई दिल्ली: सूर्य ग्रहण को धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत खास माना जाता है. साल 2022 में कुल मिलाकर 4 ग्रहण लगने वाले हैं. जिसमें से 3 सूर्य ग्रहण, जबकि 2 चंद्र ग्रहण होंगे. पंचांग के मुताबिक इस साल का पहला सूर्य ग्रहण कब और किस नक्षत्र में लगेगा इस बारे में जानते हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved