नए मैलवेयर इलेक्ट्रान बोट (Electron Bot) को लेकर चेतावनी जारी की है. ये वायरस आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को बुरी तरह से भावित कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक (Electron Bot) मैलेवेयर (Facebook) और (Google) पर मौजूद आपके सभीअकाउंट्स का एक्सेस ले लेता है। इसको लेकर (Check Point Research) ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में इस मैलवेयर के बारे में डिटेल्स से बताया गया है. इस मैलवेयर को Temple Run और Subway Surfer जैसे मशहूर मोबाइल गेम्स के क्लोन के रुप में भी देखा गया है।
अटैकर्स को लगता है कि आपका डिवाइस इस मैलवेयर से इंफैक्टेड है तो वो आसानी आपकी डिजिटल लाइफ को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे 5000 डिवाइस प्रभावित हो चुके हैं। मैलेवेयर ना केवल आपके सिस्टम का कंट्रोल ले लेता है बल्कि Facebook और Google पर मौजूद आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक्सेस भी हासिल कर लेता है. ये मैलवेयर नए अकाउंट को रजिस्टर कर सकता है. इसके अलावा ये लॉगिन करके दूसरे पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकता है.
अधिकतर केस में लोगों को किसी अनजान सॉफ्टवेयर या सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से मना किया जाता है. लेकिन, इस मामले में (Microsoft Store) एक क्रेडिबल सोर्स है. इस वजह से अगर कोई मैलवेयर पहुंचता है तो लोग उस पर भरोसा कर लेते हैं और अपने सिस्टम को जाने-अनजाने में इंफैक्ट कर लेते हैं. (Electron Bot) के मामले में भी यही हुआ है. इससे बचने के लिए इन ऐप्स को अपने डिवाइस से डिलीट कर दें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved