img-fluid

यूक्रेन से आ रहे छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी, एयरपोर्ट पर दिखाना होगा ये जरूरी डॉक्यूमेंट

February 26, 2022

नई दिल्ली: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत में लाने के लिए एयर इंडिया का विमान AI-1943 बुखारेस्ट पहुंचा है. आज शाम करीब 07:30 बजे छात्रों को लेकर फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी. मुंबई पहुंचकर छात्रों को अपना कोविड वैक्सीनटेड सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

दिखाना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
जानकारी के अनुसार, यूक्रेन से लौटने वालों को भारत पहुंचने के बाद कोविड वैक्सीनटेड सर्टिफिकेट दिखाना होगा. अगर किसी छात्र के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं हो तो वो RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखा सकते हैं. इन दोनों में से कुछ भी नहीं होने की दशा में छात्र का एयरपोर्ट पर ही कोविड टेस्ट कराया जाएगा.


कोविड टेस्ट का खर्च उठाएगा एयरपोर्ट
एयरपोर्ट पर RT-PCR कोविड टेस्ट का खर्च मुंबई एयरपोर्ट ही उठाएगा. कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही स्टूडेंट्स को बाहर जाने दिया जाएगा. अगर किसी छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कोरोना गाइडलाइंस के तहत उसकी आगे जांच और clinically मैनेज करने के बाद भेज दिया जाएगा.

मानवीय आधार पर लिया फैसला
इसके अलावा जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है या जिनके पास कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है. उन्हें भी यात्रा करने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर डॉक्युमेंट अपलोड करने की छूट दी जाएगी. ऐसे यात्री एयरपोर्ट में एंट्री कर सकते हैं. ये फैसला मानवीय आधार पर लिया गया फैसला.

यूक्रेन में करीब 29 हजार भारतीय फंसे हुए हैं
गौरतलब है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं. यूक्रेन से 470 भारतीय छात्र रोमानिया के रास्ते भारत पहुंचेंगे. एयर इंडिया का एक विमान शाम 7:30 बजे मुंबई पहुंचेगा.

Share:

MP सरकार की बढ़ेगी टेंशन! प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग, 13 मार्च को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन

Sat Feb 26 , 2022
भोपाल । राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू करने के लिए कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों की इस मांग ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस भी कर्मचारियों के समर्थन में मैदान में कूद गई है। पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved