img-fluid

बड़ौदा के विष्णु सोलंकी ने मैच से पहले बेटी को खोया, अंतिम संस्कार के बाद खेलने पहुंचे और लगाया बेहतरीन शतक

February 26, 2022

चंडीगढ़। रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा और चंडीगढ़ के मैच में एक बार फिर एक क्रिकेटर ने अपनी लगन और जज्बे से सभी को प्रभावित किया है। अब पूरी दुनिया विष्णु सोलंकी को सलाम कर रही है। बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विष्णु के बेटी का निधन कुछ समय पहले ही हुआ था। बेटी के अंतिम संस्कार के बाद वे मैच खेलने पहुंचे और शानदार शतकीय पारी खेली। उनके शतक की बदौलत बड़ौदा की टीम चंडीगढ़ पर बड़ी बढ़त बना ली है।

विष्णु हाल ही में पिता बने थे और उनके घर में खुशियों का माहौल था। हालांकि, उनके घर में ये खुशियां ज्यादा दिन नहीं चली और नवजात बेटी का निधन हो गया। विष्णु अंतिम संस्कार में शामिल हुए और इसके बाद सीधे मैच खेलने पहुंच गए। यह इस रणजी सीजन का उनका पहला मैच था। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अब बड़ौदा यह मैच जीतने के बेहद करीब है।


विराट कोहली ने किया था यही काम
भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी रणजी मैच में कुछ ऐसा ही हुआ था। वे दिल्ली की टीम से खेल रहे थे और उनकी टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में विराट के पिता का निधन हो गया था। इसके बावजूद विराट बल्लेबाजी करने आए और बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को हार से बचाया। इसके बाद वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

विष्णु की पारी की बदौलत बड़ौदा की स्थिति मजबूत
विष्णु इस मैच में 161 गेंदों पर 103 रन बनाकर खेल रहे हैं। वे इस पारी में अब तक 12 चौके लगा चुके हैं और 63.98 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत बड़ौदा की स्थिति मैच में काफी मजबूत है। दो दिन का खेल पूरा होने के बाद बड़ौदा के पास 230 रन की बढ़त है, जबकि दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूदा हैं। चंडीगढ़ की पहली पारी 168 रन पर खत्म हुई थी और दूसरी पारी में भी बड़ौदा इस टीम को 300 के करीब लक्ष्य देकर पारी के अंतर से बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।

Share:

ईशान किशन की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है रोहित के साथ ओपनिंग! बल्ले से मचाता है तबाही

Sat Feb 26 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच जीतकर सीरीज में पहले ही बढ़त ले चुकी है.ऐसे में दूसरे टी20 मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई ने भारत ने लगातार 10 जीत दर्ज कीं हैं. बीसीसीआई ने अचानक एक ऐसे प्लेयर की एंट्री कराई है. जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved