वाशिंगटन । सोशल मीडिया कंपनी (Social Media Company) ट्विटर (Twitter) ने कहा है कि वह रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) में विज्ञापनों (Advertisements) पर अस्थायी रूप से रोक लगा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके मंच पर सार्वजनिक सुरक्षा जानकारी को प्राथमिकता दी जाए।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा जानकारी सुनिश्चित करने के लिए यूक्रेन और रूस में विज्ञापनों को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं ।”
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण लगातार तेज हो रहा है। वहीं अब पुतिन की सेना यूक्रेन पर कब्जा करने के करीब पहुंच गई है, दूसरी ओर पुतिन ने भी अन्य देशों को धमकी दे डाली है कि कोई भी बीच में न पड़े नहीं तो उसे भी अंजाम भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने अमेकरिका समेत सभी देशों को चेताते हुए कहा कि हमारे पास परमाणु हथियार हैं जो हम जरूरत पड़ने पर चला सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved