img-fluid

खुल गया हिमालय के ‘योगी’ का राज, आनंद सुब्रमण्यम ही है हिमालयन योगी, एजेंसी के हाथ लगा बड़ा सबूत

February 25, 2022

नई दिल्ली। एनएसई (NSE) के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (GOO) आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) को सीबीआई (CBI) ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। आनंद को एनएसई को लोकेशन स्कैम (NSE Co-Location Scam) को लेकर गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (जीओओ) आनंद सुब्रमण्यम ही हिमालयन योगी हैं।


आनंद सुब्रमण्यम पर आरोप है कि वह एनएसई के कामकाज (Working of NSE) में दखल देते थे। इसके साथ ही वह एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna, former CEO of NSE) को सलाह दिया करते थे और वह उनके इशारे पर काम किया करती थीं। चित्रा ने उनके साथ संवेदनशील जानकारी भी साझा की थी। एनएसई को-लोकेशन स्कैम में सीबीआई आनंद सुब्रमण्यम से लगातार पूछताछ कर रही थी। जानकारी के अनुसार आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि सीबीआई ने चेन्नई में उसके आवास पर छापेमारी भी की थी।

ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि आनंद सुब्रमण्यम ही हिमालयी योगी है जो एनएसई प्रमुख चित्रा रामकृष्ण (NSE chief Chitra Ramakrishna) को निर्देशित कर रहा था। चित्रा रामकृष्ण पर मार्केट और रेग्युलेटर की महत्वपूर्ण व संवेदनशील जानकारी किसी तीसरे शख्स के साथ साझा करने का आरोप है। इस तीसरे शख्स के बारे में चित्रा का कहना था कि वह एक बाबा हैं जो हिमालय में रहते हैं। उस हिमालयी योगी से ही उन्हें प्रेरणा मिलती है। चित्रा रामकृष्ण ने आनंद सुब्रमण्यम को लगातार प्रोन्नत किया था। आनंद का केबिन भी चित्रा के केबिन के ठीक पास में बनवाया गया था।

Share:

रूस यूक्रेन से बातचीत को तैयार, किसी तीसरे देश में होगा समझौता

Fri Feb 25 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) को लेकर अब रूस यूक्रेन से बातचीत को तैयार हो गया है। ऐसे में पुतिन (Putin) बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल (delegation) भेजने को तैयार हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense of Ukraine) ने दावा किया है कि लड़ाई में रूस के 1 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved