• img-fluid

    यूक्रेन के खिलाफ रूस का मिलिट्री ऑपरेशन जारी-घरों में ही रहें लोग – राष्ट्रपति जेलेंस्की

    February 25, 2022


    कीव । यूक्रेन के खिलाफ (Against Ukraine) रूस का मिलिट्री ऑपरेशन (Russia’s Military Operation) आज दूसरे दिन (2nd Day) भी जारी है (Continues)। यूक्रेन के खेरसॉन (Kherson) में रूस द्वारा कब्जा किए जाने (Russia’s Capture) की खबर है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukraine President Zelensky) ने कहा है कि लोग घरों में ही रहें (People should Stay at Home) ।


    जहां राष्ट्रपति पुतिन की अगुवाई वाला देश अपने हवाई हमले जारी रखने के साथ यूक्रेन की ओर से तेजी से बढ़ रहा है, वहीं संकटग्रस्त यूक्रेन किसी भी हालत में फिलहाल झुकने को राजी नहीं है। यूक्रेनी नेता से लेकर कमांडर तक साफ कर चुके हैं कि वे झुकेंगे नहीं। वे लड़ेंगे। कीव के बाहर रूसी सैनिकों से यूक्रेन लड़ रहा है । हालांकि, यूक्रेन ने इस संकट की घड़ी में नाटो, अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों की ओर से अपनाए जा रहे शांत रुख को लेकर खुद को अकेला भी बताया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि लोग घरों में ही रहें।

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीव के उत्तरी इलाके में भारी गोलाबारी की गई है। सेंट्रल कीव से लगभग 10 किमी दूर ओबोलोन में रूसी सेना प्रवेश कर गई है। इस बीच, तनावग्रस्त इलाकों में वहां फंसे कुछ भारतीय छात्रों ने बताया कि सुबह जब साइरन बजा था, तब रेड अलर्ट आने पर उन लोगों को बंकर पर जाने के लिए कहा गया था।

    इस बीच, खबर है कि यूक्रेन के खेरसॉन में रूस द्वारा कब्जा किए जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवानों ने वहां पर अपने देश का झंडा भी फहरा दिया है। इससे पहले, बताया गया कि वहां की राजधानी कीव में 40 मिनट के भीतर 35 से अधिक मिसाइल अटैक हुए। इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल पनप गया है। साथ ही पश्चिमी यूक्रेन के शहर लीव के मेयर ने अपील की है कि लोग बाहर न निकले। वे अपने घरों में ही रहें।

    सुबह साढ़े चार बजे (यूक्रेनियन समय के मुताबिक) राजधानी कीव में एक रिहायशी इमारत पर हवाई अटैक कर दिया गया। इस बीच, समाचार चैनल एबीपी न्यूज ने कीव में मेयर के हवाले से बताया कि कीव में दो इमारतों में आग लगी है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। इससे पहले, रात भर वहां धमाकों की आवाज आती रही। यूक्रेन में मार्शल लॉ लगाया गया है, जिसके तहत कुछ निर्धारित समय में ही लोग बाहर निकल सकते हैं।

    Share:

    पंजाब CM चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, 10 मार्च तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

    Fri Feb 25 , 2022
    नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अवैध रेत खनन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार भूपिंदर (Bhupinder Singh Honey) की न्यायिक हिरासत 10 मार्च तक बढ़ा दी गई है. हनी को ईडी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved