• img-fluid

    चार ब्लैकमेलर पत्रकारों द्वारा महिला से मंगलसूत्र छीनने का मामला

  • February 25, 2022

    उज्जैन। कल दोपहर सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर तीन युवक और एक युवती पहुंची तथा स्वयं को पुलिस वाला बताकर उसे डराया धमकाया एवं 30 हजार नगदी एवं सोने का मंगल सूत्र तथा मोबाईल छीन लिया। इस पूरे मामले में शिकायत के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करेगी। शहर में कई लोग पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं और ऐसी ही एक घटना कल घटित हो गई। पूजा नामक महिला जो सुभाषनगर क्षेत्र में रहती है। कल उसके घर चार लोग पहुंचे जिनमें एक महिला भी थी और उससे कहा कि तुम गलत काम करती हो और हम पुलिस वाले हैं तथा उसे धमकाकर गले का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन और 30 हजार रुपए छीन लिए।


    इसी बीच कुछ लोग इक_ हो गए और उनकी गाडिय़ों पर प्रेस लिखा हुआ था। लोगों ने गाड़ी नंबर भी नोट कर लिया। पीछा करके मोबाईल फोन तो आरोपियों से छीन लिया लेकिन नगदी एवं मंगलसूत्र नहीं ले पाए। इस पूरे मामले में रिपोर्ट होने के बाद पुलिस हरकत में आएगी। उल्लेखनीय है कि कई लोग ब्लैकमेलिंग के धंधे में पत्रकारिता में घुसे हुए हैं।

    Share:

    महानंदानगर एवं अवंतिपुरा में चोरी

    Fri Feb 25 , 2022
    महानंदानगर निवासी परिवार गुजरात गया था और चोर अलमारी साफ कर गए सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद हुए उज्जैन। कल दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश महानंदा नगर और अवंतिपुरा क्षेत्र के दो सूने घरों के ताले तोड़कर अंदर घुसे और वहाँ से जेवर नगदी सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। कल दिनभर पुलिस वीआईपी ड्यूटी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved