• img-fluid

    142 में से 57 शराब दुकान ही ठेके पर गई..शेष को लेने में रूचि नहीं

  • February 25, 2022

    • कोई भी ठेका कंपनी तीन दुकान से अधिक नहीं ले सकती और रेट भी अधिक

    उज्जैन। इस बार जिले में शराब की दुकानों के ठेकों की नीलामी के लिए 500 करोड़ का टारगेट रखा गया है। यह दुकानें उज्जैन जिले में 34 ग्रुप में दी जानी है। इसके लिए कुछ दिन पहले नीलामी हुई थी लेकिन 19 ठेकेदारों ने ही टेण्डर डाले थे। शेष रहे 15 ग्रुप के लिए तीन दिन बाद 28 को फिर नीलामी होगी लेकिन इसमें भी ठेकेदारों की रूचि कम नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में 34 ग्रुपों में जिले की करीब 142 शराब दुकानों की नीलामी होना है। पहले चरण में सभी 34 ग्रुप के ठेके के लिए आबकारी विभाग ने ऑनलाईन टेंडर जारी किए थे। 142 दुकानों का ठेका इस बार पूरे जिले में देने के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है। आबकारी विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार शराब के ठेके की दरें महंगी होने के कारण पहले चरण में भी नीलामी प्रक्रिया के दौरान सभी 34 ग्रुप के ठेकेदारों से निविदाएँ बुलाई गई थी, परंतु तब इसमें 19 ग्रुप ने ही टेण्डर डाले थे और 15 ग्रुप पहले चरण की नीलामी से दूर रहे थे। सूत्रों के अनुसार शराब ठेकों में रूचि नहीं लेने के पीछे बड़ा कारण यह है कि इसमें बैस प्राईज को पिछली बार के मुकाबले शासन ने अधिक रखा है। यही कारण है कि सरकार की नई पॉलिसी के कारण ठेकेदार शराब ठेका लेने में रूचि कम दिखा रहे हैं।


    उल्लेखनीय है कि सरकार ने नई पॉलिसी में शराब सिंडीकेट को रोकने के लिए छोटे-छोटे ग्रुप में नीलामी का नियम लागू किया है जिसमें एक ग्रुप में अधिकतम 3 दुकानें रहेंगी। सिंडीकेट की मोनोपाली खत्म करने के लिए यह फैसला हुआ है ताकि शराब के दाम कम हों। इधर आबकारी विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसी वजह से पहली बार की नीलामी में भी काफी कम संख्या में टेंडर आए थे। अब उज्जैन जिले में शराब के ठेके के लिए 28 मई को नीलामी का दिन तय किया गया है। इसमें अब गिनती के तीन दिन रह गए हैं। इसके बाद भी ऑनलाईन प्रक्रिया में अभी तक कम ठेकेदार ही रूचि दिखा रहे हैं।

    Share:

    संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने रूस और यूक्रेन संकट को बातचीत के जरिए हल करने को कहा

    Fri Feb 25 , 2022
    संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 76वें सत्र के अध्यक्ष (President) अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) ने रूस और यूक्रेन के बीच (Between Russia and Ukraine) जारी सैन्य संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने (Resolve the Crisis) का आग्रह करते हुए तत्काल युद्धविराम करने को कहा है। अब्दुल्ला शाहिद ने गुरूवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved