img-fluid

अमेठी का सियासी तापमान बढ़ा, एक बार फिर राहुल और स्मृति आमने सामने; दिला रहा है लोकसभा चुनाव की याद

February 25, 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections-2022) के पांचवें चरण के लिए आज चुनाव प्रचार शाम समाप्त हो जाएगा और यूपी की राजनीति में अहम रखने वाले अमेठी (Amethi) का सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है. क्योंकि आज अमेठी में एक बार फिर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और स्मृति ईरानी आमने सामने होंगे. राहुल गांधी पहली बार राज्य में चुनाव प्रचार के लिए उतरे हैं. जबकि स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही हैं और राहुल गांधी के राज्य के चुनाव से गायब रहने को लेकर सवाल उठा रही हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखते हैं. क्योंकि राज्य में पहले से ही पार्टी की सरकार और पार्टी पर अपनी जीत दोहराने का दबाव है. लिहाजा पार्टी ने अपने दिग्गजों को काफी पहले से चुनाव प्रचार में उतार दिया था. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में डेरा डाले हुए हैं और वह कल भी पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा में मौजूद थीं.


इस रैली में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये चुनावी जीव हैं. वहीं अमेठी से सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब मौत हमारे सिर पर मंडरा रही थी तब भी हमने अमेठी की सेवा की और यहां के पूर्व सांसद और उनके परिवार के लोग गायब रहे. ईरानी ने कहा कि जो लोग मात्र चुनावी जीव हैं, उनका काम वोट मांगना है और हमारा काम सेवा करना है.

पांचवें चरण में राहुल गांधी आज प्रचार के लिए उतरे
असल में राज्य विधानसभा चुवाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ही पार्टी की स्टार प्रचारक रही है. जबकि पार्टी ने राहुल गांधी के साथ ही अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक घोषित किया था. लेकिन राहुल गांधी ने पिछले चार चरणों में प्रचार नहीं किया और पांचवें चरण के लिए आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वह अमेठी में चुनाव प्रचार करेंगे. वह आज अमेठी के जगदीशपुर में चुनावी रैली करेंगे. गौरतबल है कि बीजेपी ने 2017 के चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र की चार सीटों पर जीत दर्ज की थी और एक सीट एसपी ने जीत थी. गांधी परिवारा का गढ़ होने के बावजूद कांग्रेस यहां पर खाता तक नहीं खोल पाई थी.

2019 लोकसभा चुनाव के बाद अमेठी से दूर रहे राहुल
दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने अमेठी और यूपी से दूरी बनाकर रखी है. इस बार उन्होंने पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर चुनाव प्रचार किया. लेकिन राज्य में वह चार चरणों में प्रचार से दूर रहे. वहीं स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को बड़ी शिकस्त दी थी. इसके बाद पिछले दिनों ही राहुल गांधी जगदीशपुर पहुंचे थे. लेकिन उससे पहले वह लोकसभा चुनाव हारने के बाद अमेठी नहीं आए.

Share:

INDORE : लापता वृद्धा की लाश हौज में मिली

Fri Feb 25 , 2022
  थाने में गुमशुदगी की शिकायत की, छोटी बहू पानी भरने गई तो दिखा शव इंदौर।  वृद्धा (old lady) घंटों लापता (missing) रही तो बेटे और बहू उसकी खोज में जुटे, लेकिन वह नहीं मिली तो रिपोर्ट (report) लिखाने पुलिस (police) थाने गए। घर लौटने के बाद जैसे ही छोटी बहू हौज में पानी लेने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved