मुंबई। क्रिकेट के भगवान (god of cricket) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों फर्जी विज्ञापन (fake advertisement) करने वाले लोगों से परेशान हैं। इन दिनों उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया (photo social media) पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वे कसीनो का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं। सचिन ने इस मामले पर कहा है कि उन्होंने कभी भी ऐसा चीजों का समर्थन नहीं किया है और ये विज्ञापन फर्जी हैं। उनकी टीम यह विज्ञापन बनाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी।
सचिन ने कहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कभी भी शराब, जुआ या तंबाकू का समर्थन नहीं किया है, लेकिन उनकी फोटो का दुरुपयोग करना दुखद है।
ट्वीट के जरिए दी सफाई
सचिन ने कसीनो के विज्ञापन पर सफाई देते हुए सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा “मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिनमें मॉर्फिंग के जरिए मेरा चेहरा कसीनो का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है। मैंने कभी भी व्यक्तिगत तौर पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुआ, शराब और तंबाकू का विज्ञापन नहीं किया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल हो रहा है। यह दुखद है।”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं सचिन
सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वो टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक कोई भी बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं। साल 2019 में सचिन को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वो छठें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है। क्रिकेट जगत में अभूतपूर्व योगदान के लिए सचिन को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सचिन ने 16 साल की उम्र में भारत के लिए पहला मैच खेला था और आगे चलकर देश के पसंदीदा क्रिकेटर बने थे। उन्होंने दो दशकों तक विश्व क्रिकेट में राज किया। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 34,357 रन बनाए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 28 हजार के करीब रन बनाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved