नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 13166 नए केस आए हैं, वहीं 302 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 26988 लोग इस खतरनाक बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं. देश में गुरुवार को भी कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 302 ही थी. शुक्रवार को जारी हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़े के अनुसार, भारत में नए मामले जोड़ने के बाद अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,28,94,345 हो गई है. हालांकि सक्रिय मामलों (Active Cases in India) की संख्या घटकर 1,34,235 हो गई है.
शुक्रवार सुबह आए डाटा के मुताबिक, 302 नई मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,13,226 हो गईं. वहीं, 19 दिन से कोरोना के एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 26,988 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल 4,22,46,884 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 176.86 करोड़ तक पहुंचा
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,76,86,89,266 (176.86 करोड़) है. भारत में इस समय रिकवरी रेट जहां 98.49% हो गई है, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 32,04,426 डोज लगाई गई हैं. अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,76,86,89,266 डोज लगाई जा चुकी हैं. इस दौरान 96,47,24,946 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 78,46,18,610 दूसरी डोज लग चुकी है. इसके अलावा अब तक 1,85,66,083 प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है.
क्या है देश की राजधानी की स्थिति
दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी हद तक सही है. देश की राजधानी में गुरुवार को 556 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 618 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 0591 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 556 लोग संक्रमित पाए और 618 मरीज ठीक हुए. ताजा मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2344 से कम होकर 2276 हो गई है. इसमें से 1559 लोग होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 158, जिसमें से 72 ICU, 69 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 16 वेंटिलेटर पर हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved