• img-fluid

    फसल बीमा में गड़बड़ी की पड़ताल शुरू

  • February 25, 2022

    • बीमा कंपनियों से मांगी किसानों की सूची

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में 49 लाख 85 हजार किसानों के खातों में 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फसल बीमा डालने का दावा किया है। इस बीच कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं कि किसानों के खातों में फसल बीमा पहुंची ही नहीं है। प्रदेश कांग्रेस ने भी फसल बीमा वितरण पर सवाल उठाए हैं और विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मामला उठेगा। इस बीच राज्य सरकार के अपेक्स बैंक ने बीमा कंपनियों से किसानों की सूची मांगी है। राजस्व परिपत्र पुस्तक के प्रविधान के तहत 202 करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि किसानों को वितरित की जा चुकी है और फसल बीमा से अग्रिम दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है।


    उधर, खरीफ 2020 और रबी 2020-21 के फसल बीमा की राशि नहीं मिलने को लेकर किसानों में नाराजगी है। दरअसल, बैंक फसल बीमा को लेकर स्थिति स्पष्ट ही नहीं कर रहे है। बकाया ऋण की वसूली भी फसल बीमा से की जा रही है। जबकि, डिफाल्टर किसान के अलावा किसी किसान से बिना उसकी सहमति के बीमा राशि से ऋण का समायोजन नहीं किया जा सकता है। किसानों के खातों में बीमा राशि नहीं पहुंचने की शिकायत को लेकर सहकारिता विभाग ने बैंक और बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

    Share:

    राजधानी से दो हजार रुपए की वसूली के लिए युवक का अपहरण

    Fri Feb 25 , 2022
    6 दिन बाद भी फरियादी लापता, पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी अपहत के परिजनों ने पुलिस को सौंपे वारदात के सीसीटीवी फुटेज, पुलिस ने दर्ज की सिर्फ गुमशुदगी भोपाल। दो हजार रुपए की उधारी नहीं चुका पाने से नाराज युवकों ने एक लड़के को सांई बोर्ड पार्क के पास से बाइक से अगवा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved