• img-fluid

    बाल कांग्रेस में भी सिफारिस का वायरस

  • February 25, 2022

    • संगठन की सबसे छोटी इकाई में भी नेताओं का दबदबा
    • विधायकों और पदाधिकारियों की सिफारिस पर बाल कांग्रेस में की गई नियुक्तियां

    भोपाल। कांग्रेस 2023 में प्रदेश में हर हाल में सत्ता में आना चाहती है। इसके लिए संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में बाल कांग्रेस का गठन किया गया है, ताकि अधिक से अधिक घरों में पार्टी की पैठ बढ़ाई जाए। लेकिन सिफारिस के आदी हो चुके कांग्रेसी नेताओं ने संगठन की सबसे छोटी इकाई बाल कांग्रेस में भी अपने चहेतों के बच्चों को पदाधिकारी बनवा रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस में सिफारिस एक प्रथा की तरह बन गई है। अब सिफारिस का यह वायरस बाल कांग्रेस में भी नजर आने लगा है। कांग्रेस में 16 से 20 साल तक के बच्चों को पार्टी से जोडऩे के लिए बनाई गई बाल कांग्रेस पर विधायकों, पूर्व विधायकों सहित जिला अध्यक्षों के समर्थकों का कब्जा होता जा रहा है। इनकी सिफारिश पर बाल कांग्रेस के पदाधिकारी बनाए जा रहे हैं। हाल ही में लगभग ढाई दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में बाल कांग्रेस ने कैप्टन और वाईस कैप्टन नियुक्ति किए, ये सभी पद किसी न किसी नेता की सिफारिश पर ही दिए गए हैं।


    टीम को बनाने में क्षेत्र के विधायक हावी
    गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस से बच्चों को जोडऩे के लिए प्रदेश में बाल कांग्रेस का गठन किया था। इसका जिम्मा इंदौर के लक्ष्य गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिया गया था। अब लक्ष्य गुप्ता को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी टीम बनाना है। इस टीम को बनाने में क्षेत्र के विधायक हावी होते दिखाई दे रहे हैं। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव जैसे नेता भी अपनी ही पसंद के बच्चों को अपने क्षेत्र में इस टीम की कप्तानी देने के लिए सिफारिश कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक करीब 40 विधानसभा क्षेत्रों में बाल कांग्रेस ने कैप्टन और वाईस कैप्टन बनाए हैं। इनमें से अधिकांश स्थानों पर विधायकों की सिफारिश को महत्व दिया गया है।

    कई उम्रदराज भी कैप्टन-वाइस कैप्टन बने
    उधर, बाल कांग्रेस में 40 विधानसभाओं के लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन की नियुक्ति की गई है। कैप्टन व वाइस कैप्टन की जो सूची जारी की गई है, उसमें 21 साल तक के युवाओं को कैप्टन व वाइस कैप्टन बनाया गया है। 21 वर्षीय उमाकांत दुबे को बरगी विधानसभा का कैप्टन और 21 वर्षीय अर्पित यादव को अटेर विधानसभा का वाइस कैप्टन बनाया गया है। ऐसे ही 20 वर्षीय अर्पित जैन को भितरवार ग्वालियर का कैप्टन, 19 वर्षीय उदित पटेल देवास के कैप्टन, 19 वर्षीय निलेश पाटीदार को आलोट का कैप्टन और इतने ही उम्र के शिव सिंह गुर्जर आलोट के वाइस कैप्टन बनाए गए हैं। आरोप है कि अधिकतर कैप्टन और वाइस कैप्टन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति की सिफारिश पर मनोनीत किए गए हैं। साथ ही अधिकतर कांग्रेस नेताओं के बच्चों को कैप्टन व वाइस कैप्टन बनाया गया है।

    Share:

    7 मार्च से शुरू होगा सत्र... राज्य सरकार 9 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेगी

    Fri Feb 25 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की तरफ 15वीं विधानसभा मार्च 2022 सत्र में बैठकों की सामान्य सूची जारी की गई। बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होगा। इसमें 13 बैठकें होंगी। बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। इसमें सरकार के एक साल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved