भोपाल। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन चल रहा है। इस बार प्रशासन की कोशिश है कि वास्तविक किसान ने जितने रकबा में बोवनी की है उतने के अनुपात में ही वह गेहूं की बिक्री कर सके। गेहूं खरीदी में बिचौलियों को अलग करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह के प्रयोग दतिया में हुआ है और वह सफल रहा है। इस कारण दतिया मॉडल अब प्रदेशभर में लागू किया जा रहा है।
पूरे प्रदेश में होगा लागू
प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा दतिया मॉडल को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सचिव कृषि उपज मण्डी कटनी तथा सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया है कि दतिया मॉडल की कार्ययोजना में सौंपे गये दायित्वों का समय सीमा में अनुपालन सुनिश्चित करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved